

बाबा वेंगा ने एक भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक साल 2043 में यूरोपीय देशों में मुसलमानों का राज होगा.

यूरोप में 44 देश शामिल हैं, जिनमें से 5 देश पहले से ही इस्लामिक हैं. इसमें अल्बानिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, कोसोवो और उत्तरी मैसेडोनिया शामिल हैं.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने यूरोपीय देश को लेकर चिंता की लकीरें खींच दी है. बता दें कि बीते कई सालों में मुसलमानों की जनसंख्या यूरोपीय देशों में काफी तेजी से बढ़ी है.

बाबा वेंगा के मुताबिक यूरोप में मुसलमानों के दबदबे की शुरुआत 2025 में होगी. इस तरह से ये धीरे-धीरे 2043 तक यूरोपीय सत्ता पर इस्लामी प्रभाव हावी होगा.

साल 2011 में सीरिया में शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद लाखों सीरियाई और पड़ोसी मुल्कों से लोग भागकर यूरोप की शरण में आए थे.

बाबा वेंगा को बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है.वे न तो पढ़ सकती थीं, न लिख सकती थीं.

बाबा वेंगा की एक प्रमुख भविष्यवाणी यह भी है कि साल 2025 से विश्व में एक भयानक महायुद्ध की शुरुआत होगी, जो खासकर मध्य-पूर्व (Middle East) में होगा.

यूरोप महाद्वीप के मुख्य देशों की सूची में फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और ऑस्ट्रिया शामिल हैं.
Published at : 30 Apr 2025 12:08 PM (IST)