
मिशा अग्रवाल के निधन की खबर उनके परिवार ने 25 अप्रैल, शुक्रवार को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी. बुधवार को मिशा की बहन ने खुलासा किया है कि ‘मिशा अपने करियर को लेकर उदासी और डर से जूझ रही थी.’

हाइलाइट्स
- मिशा अग्रवाल ने 24 अप्रैल को आत्महत्या की.
- मिशा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की चिंता में थीं.
- परिवार ने मिशा की मौत की खबर सोशल मीडिया पर दी.
Content creator Misha Agrawal’s sister on her death: फेमस कंटेंट क्रिएटर मिशा अग्रवाल का 24 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. 24 साल की मिशा ने अपने 25वें जन्मदिन से ठीक 2 दिन पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मिशा अपने व्यंग्यात्मक शैली में बनाए जाने वाले रैंट वीडियोज के लिए खूब प्रसिद्ध थीं. मिशा के परिवार ने उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. मिशा की बहन ने खुलासा किया है कि ‘मिशा अपने करियर को लेकर उदासी और डर से जूझ रही थी.’ मिशा के परिवार ने खुलासा किया है कि उसने आत्महत्या की है. लेकिन उनके फैंस को भरोसा ही नहीं हो रहा कि लोगों को अपने सरकाज्म से हंसाने और सोचने पर मजबूर करने वाली ये लड़की आखिर कैसे मौत को गले लगा सकती है. इस मौत ने फिर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
बुधवार को मिशा की बहन ने एक इमोशनल नोट में बताया कि कैसे मिशा अपने फॉलोअर कम होने की वजह से बहुत ही निराश थीं. जारी बयान में बताया गया कि मिशा ने अपनी पूरी ज़िंदगी इंस्टाग्राम के इर्द-गिर्द बना ली थी, और उनका सपना था कि वह एक मिलियन फॉलोअर्स हासिल करें. वह इस लक्ष्य को लेकर इतनी समर्पित थीं कि उन्होंने इसे अपने फोन की होम स्क्रीन पर भी सेट कर रखा था. मिशा की बहन ने लिखा, “मेरी छोटी बहन ने अपनी दुनिया इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द बना ली थी, सिर्फ एक ही लक्ष्य था—1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना और ढेर सारा प्यार पाना. जब फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वह टूट गई और खुद को बेकार महसूस करने लगी. अप्रैल महीने की शुरुआत से ही वो बहुत ही उदास थी और अक्सर मुझसे लिपटकर रोती थी और कहती थी, ‘जिज्जा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो क्या होगा? मेरा करियर खत्म हो जाएगा.’
परिवार ने उसे समझाने की कोशिश की कि इंस्टाग्राम सिर्फ ज़िंदगी का एक हिस्सा है, सब कुछ नहीं. पर एलएलबी डिग्री वाली मिशा सोशल मीडिया को ही दुनिया बना बैठी थी. बहन ने आगे लिखा, ‘दुर्भाग्य से, मेरी छोटी बहन ने हमारी बात नहीं मानी और इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स की चिंता में इतनी उलझ गई कि वह हमेशा के लिए हमें छोड़कर चली गई. अफसोस की बात है कि वह इस कदर टूट चुकी थी कि उसने अपनी जान ले ली, और हमारा पूरा परिवार इस दुख से तबाह हो गया है.’