
1. मनाली (Manali)
1. ये हनीमून कपल्स के बीच सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है.
2. सोलंग वैली, रोहतांग पास, और हिडिंबा देवी मंदिर ज़रूर देखें.
3. एडवेंचर लवर्स के लिए पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग भी उपलब्ध हैं.
2. शिमला (Shimla)
1. राजधानी और क्लासिक हिल स्टेशन.
2. माल रोड पर वॉक, कुफरी में स्नो स्पोर्ट्स, और जाखू मंदिर प्रमुख आकर्षण हैं.
3. टॉय ट्रेन की सवारी भी आपको रोमांटिक अनुभव देती है.
3. कसौल (Kasol)
1. ये जगह ट्रेंडी कपल्स के बीच बेहद फेमस है.
2. पार्वती वैली का शांत वातावरण और ट्रैकिंग के लिए बढ़िया जगह.
3. इजराइली फूड और रिवर साइड कैफे एक अलग ही अनुभव देते हैं.
4. धर्मशाला और मैक्लोडगंज
1. हिमालय की गोद में बसा यह क्षेत्र बुद्धिस्ट संस्कृति और शांति का प्रतीक है.
2. भागसू नाग वॉटरफॉल, नमग्याल मोनास्ट्री, और ट्रायुंड ट्रेक मशहूर हैं.
5. चैल और नालदेहरा
1. कम भीड़-भाड़ वाले और सुकून भरे स्थल.
2. चैल पैलेस और एशिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड यहां के आकर्षण हैं.
खास टिप्स:
1. पहाड़ों के किसी रिसॉर्ट में बुकिंग करें जहां से पहाड़ी नज़ारा दिखे.
2. लोकल फूड और लोकल संस्कृति को एक्सप्लोर करें.
3. सनराइज़ और सनसेट के समय पहाड़ियों पर साथ बैठें. यादगार पल बनेंगे.