वर्मी कंपोस्ट को तैयार करने के दौरान निकलने वाले वर्मी वॉश को भी वह बेच देते हैं. गर्मियों के दिनों में उनके यहां हर महीने करीब 10 हजार लीटर वर्मी वॉश तैयार होता है. 25 लीटर वर्मी वॉश की कीमत 250 रुपए जबकि 50 लीटर वर्मी वॉश की कीमत 500 रूपए रखी है. इसके अलावा 1 किलो वर्मी कम्पोस्ट की कीमत 20 रुपए, 2 किलो वर्मी कम्पोस्ट 30 रुपए, 5 किलो वर्मी कम्पोस्ट 75 रूपए, 10 किलो वर्मी कम्पोस्ट 125 रूपए, 50 किलो वर्मी कम्पोस्ट की कीमत 400 रुपए तय की है.