

सऊदी अरब प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान।
दुबईः सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत गणराज्य और इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमावर्ती क्षेत्रों में जारी गोलीबारी पर सऊदी ने अपनी चिंता व्यक्त की है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ऐसी परिस्थिति में दोनों देशों से तनाव कम करने, आगे तनाव बढ़ने से बचने और कूटनीतिक तरीकों से विवादों को सुलझाने का आह्वान किया है।
सऊदी के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट करके भारत-पाकिस्तान को लेकर अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों को कायम रखते हुए स्थिरता और शांति की दिशा में काम करने की अपील की है, ताकि दोनों देशों और क्षेत्र के लोगों के हितों को पूरा किया जा सके। बता दें कि सऊदी अरब इस्लामिक मुल्क है, लेकिन उसके रिश्ते पाकिस्तान की तुलना में भारत से कई गुना अधिक प्रगाढ़ हैं। पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के दोस्ताना संबंध काफी मधुर हैं। पीएम मोदी के कहने पर सऊदी अरब में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर का निर्माण कराया गया है।