
Pakistan PPP MP On Babri Mosque: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद और उसके सरपरस्तों के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है. इस माहौल में पाकिस्तान की राजनीति से एक और विवादास्पद और उकसावे भरा बयान सामने आया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की सांसद पलवशा मोहम्मद ज़ई खान ने दावा किया है कि बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी और पहली अज़ान जनरल आसिम मुनीर देंगे.
पलवशा खान का बयान भारत की आंतरिक संप्रभुता और धार्मिक भावनाओं पर सीधा हमला है. अयोध्या राम मंदिर प्रकरण, जिसे सुप्रीम कोर्ट की ओर से न्यायिक फैसले से हल किया गया है, उस पर इस तरह की टिप्पणी को भारत में गंभीर कूटनीतिक उल्लंघन माना जाता है. पलवशा खान ने बयान में कहा कि हम चूड़ियां नहीं पहनते हैं. समय आने पर जवाब देंगे. इसके अलावा PPP नेता ने खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की भी तारीफ की. उसने पन्नू को साहसी व्यक्ति बताया.
🚨Pakistani Senator Palwasha Zai Khan:
“The first brick of the new Babri Mosque in Ayodhya will be laid by Pakistan Army soldiers, and the first azan will be given by Pakistan Army Chief General Munir.”
“We are not wearing bangles.”
When the war is over bring her to India. pic.twitter.com/t9e6KLWrct
— BALA (@erbmjha) April 30, 2025
पाकिस्तानी नेताओं का भड़काऊ भाषण
पाकिस्तान की ओर से कई नेता भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें खुद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी भी शामिल है, उन्होंने सिंधु जल संधि मामले पर खून की नदियां बहाने जैसे विवादित बयान दे चुके हैं. इसके अलावा रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि हम भारत के खिलाफ न्यूक्लियर हमला करेंगे. हमारे पास सैकड़ों मिसाइले हैं, जो भारत के लिए तैयार करके रखे हुए हैं और उसकी दिशा भारत की ही ओर है.
धर्म के आधार पर बनाया निशाना
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. ये हमला 22 अप्रैल को किया था, जब 4-5 की संख्या में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को मार दिया. हद तो तब हो गई, जब आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया.