
देशभर में मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अब परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी प्रवेश पत्र जारी कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिख रहे सुरक्षा कोड की आवश्यकता होगी. ध्यान रहे, एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है, इसके बिना एंट्री नहीं मिलेगी. साथ ही कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज भी ले जाने होंगे, जिनका विवरण नीचे दिया गया है.
कब होगी परीक्षा?
परीक्षा की तारीख और समय NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई 2025 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी यानी पेन-पेपर फॉर्मेट में. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचे ताकि सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी हो सकें. परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.
एडमिट कार्ड में क्या होगा खास? एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा का माध्यम (जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू आदि) और गेट बंद होने का समय जैसी अहम जानकारियां दी गई हैं. इसलिए एडमिट कार्ड ध्यान से पढ़ें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
इन दस्तावेजों को ले जाना न भूलें
- पासपोर्ट साइज फोटो – जैसा आपने NEET फॉर्म में अपलोड किया था.
- वैध पहचान पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक.
- दिव्यांग प्रमाण पत्र – अगर लागू होता है.
- एडमिट कार्ड प्रोफॉर्मा – जिस पर पोस्टकार्ड साइज की फोटो चिपकी हो.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- फिर “NEET UG 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
- अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, उसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट जरूर निकाल लें.
यह भी पढे़ं:
देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI