
आईपीएल 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। आईपीएल 2025 में अब CSK के अपने होम ग्राउंड पर दो मैच बाकी है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या 43 वर्षीय एमएस धोनी आखिरी बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं? पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले माही ने इसका जवाब दे दिया।
चेन्नई में आखिरी बार खेल रहे MS Dhoni?
CSK के कप्तान एमएस धोनी ने डैनी मॉरिसन से हंसते हुए कहा कि मुझे तो ये भी नहीं पता कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं। देखते ही देखते ये मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि महेंद्र सिंह फिलहाल 43 साल के हैं और ऐसे में ये कयास लगाई जा रही है कि वो इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लेंगे। ऊपर से आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। ऐसे में फ्रेंचाइजी अगले सीजन नए खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देने के बारे में सोच सकती है।
CSK vs PBKS: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह