
Krystle D’Souza talked About Weight Gain: टीवी की संस्कारी बहू क्रिस्टल डिसूजा शो एक हजारों में मेरी बहना है से फेमस हुई थीं. शो में अपनी बहन के लिए कुछ भी करने वाली एक्ट्रेस को बहुत पसंद किया गया था. क्रिस्टल और निया दोनों को ही इस शो के बाद से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. अब क्रिस्टल टीवी छोड़ चुकी हैं. वो ओटीटी पर काम कर रही हैं. एक्ट्रेसेस अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं. जिसकी वजह से वो रोजाना वर्कआउट करती हैं. मगर क्रिस्टल जिम नहीं जाती हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि जिम जाने के बाद से उनका वजन बढ़ने लगा था इस वजह से उन्होंने जिम जाना छोड़ दिया.
क्रिस्टल एक बार भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में गई थीं.जहां पर उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें बताईं. साथ ही बताया कि वो जिम नहीं जाती हैं. वो बिना जिम जाए ही इतनी पतली हैं.
जिम जाने से बढ़ जाता है वजन
क्रिस्टल ने बताया कि वो रोजाना बाहर का खाना खाती हैं क्योंकि रोज उनके दोस्त घर आते हैं और पार्टी करते हैं. वो लोग साथ में बैठकर गेम खेलते हैं और देर रात तक बातें करते हैं. हर्ष ने क्रिस्टल से पूछा कि क्या वो जिम जाती हैं? इसके जवाब में क्रिस्टल ने कहा- नहीं बिल्कुल नहीं. पहले जाती थी फिर मैं मोटी हो गई जिम जाकर. थोड़ा उल्टा हो गया मेरे साथ. मुझे समझ में नहीं आया कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ. मैंने जिम जाना जैसे ही बंद कर दिया तो मैं पतली होने लग गई.
क्रिस्टल ने आगे कहा- जिम जाने पर मुझे भूख ज्यादा लगती थी. अब मुझे भूख नहीं लगती है. तो मैं पतली हो गई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो क्रिस्टल जल्द ही वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी में नजर आने वाली हैं. ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर जून में रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में क्रिस्टल के साथ मुनव्वर फारूकी नजर आएंगे. फैंस को क्रिस्टल को नए अंदाज में देखने का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Gram Chikitsalay Trailer: अमोल पाराशर, विनय पाठक की ड्रामा सीरीज का ट्रेलर रिलीज, इस दिन लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का