

जियो रिचार्ज प्लान
Jio ने पिछले साल के आखिर में हैप्पी न्यू ईयर प्लान लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को 200 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही थी। कंपनी ने अपने इस प्लान को पहले होली तक एक्सटेंड किया था। अब इस प्लान को और भी आगे के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, फ्री नेशनल रोमिंग समेत कई लाभ मिलते हैं। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के करोड़ों यूजर्स इस प्रीपेड प्लान का लाभ मिलेगा। खास तौर पर उन यूजर्स को, जो एक बार रिचार्ज करके लंबे समय तक अपना नंबर इस्तेमाल करते हैं।
200 दिन की लंबी वैलिडिटी
Jio का यह रिचार्ज प्लान 2025 रुपये की कीमत में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 200 दिनों तक की लंबी वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में यूजर्स को इसके अलावा डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इस तरह से इसमें कुल 500GB हाई स्पीड डेटा का लाभ दिया जाएगा। कंपनी का यह प्लान डेली 100 फ्री SMS और फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है। यही नहीं 5G स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है।
जियो 2025 रिचार्ज प्लान
जियो ने अपनी वेबसाइट पर इस प्रीपेड प्लान को अनलिमिटेड 5G वाले सेक्शन में रखा है। पिछले साल जुलाई में प्राइस रिविजन के बाद कंपनी अपने डेली 2GB डेटा वाले हर प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है।
बढ़े लाखों यूजर्स
हाल में आई TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के यूजर्स की संख्यां लाखों में बढ़ी है। जनवरी और फरवरी में जियो ने लाखों की संख्यां में नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। यही नहीं, कंपनी के 5G यूजर्स की संख्यां भी 10 करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं, 5G ब्रॉडबैंड यूजर्स के मामले में भी जियो ने अपनी बादशाहत कायम की है।
यह भी पढ़ें –