
- कॉपी लिंक

इजराइल के यरुशलम शहर के बाहरी इलाकों में बुधवार को आग लग गई है। यह आग एश्ताओल के जंगल में लगी है, जो तेजी से फैल रही है।
इसकी चपेट में कई सड़कें भी आई हैं, जिसकी वजह से लोगों को अपने वाहनों को सड़कों पर ही छोड़कर भागना पड़ा है।
सरकार ने हालात को काबू करने के लिए सेना को तैनात किया है। इसके अलावा कई रिहायशी इलाकों से लोगों को खाली करा लिया गया है। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक कम से कम पांच जगहों पर यह आग फैली हुई है।
तेज हवाओं और भीषण गर्मी की वजह से आग पर काबू पाने में समस्या आ रही है।
आग से जुड़ी तस्वीरें यहां देखिए…


सड़क पर आग फैलने के बाद वाहनों को छोड़कर भागते हुए लोग।

तस्वीर आग के बीच खड़े खाली वाहनों की है।

आग की वजह से सड़कों के किनारों पर लगी झाड़ियां जल रही हैं।

फायर डिपार्टमेंट के कर्मी झाड़ियों में लगी आग को बुझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

यरुशलम से तेल अवीव का रास्ता बंद
यरुशलम से राजधानी तेल अवीव के लिए जाने वाला राजमार्ग 1 बंद कर दिया गया है। दोनों शहरों के बीच रेल यातायात को भी रोक दिया गया है। एश्ताओल के इलाके में एक कमांड सेंटर बनाया गया है। सरकार के दो मंत्री भी कमांड सेंटर जा रहे हैं।
आग बुझाने के लिए 63 अग्निशमन दल और 11 विमान तैनात किए गए हैं।