

ब्लेसिंग मुजरबानी
आईसीसी की तरफ से 30 अप्रैल को लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग को जारी कर दिया गया जिसमें टॉप-10 गेंदबाजों की रैंकिंग में जहां कोई बदलाव देखने को नहीं मिला तो वहीं जिम्बाब्वे टीम के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने जरूर 14 स्थानों की छलांग लगाने के साथ सीधे 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ब्लेसिंग का बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसे जिम्बाब्वे टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया था।
ब्लेसिंग ने अपने टेस्ट करियर में हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के 28 साल के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए थे, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है। ब्लेसिंग अपने इस प्रदर्शन के दम पर अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग को हासिल करने में कामयाब हो गए हैं, जिसमें वह अब 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ब्लेसिंग जिम्बाब्वे के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जो 700 या उससे अधिक रेटिंग प्वाइंट्स हासिल करने में कामयाब हुए हैं। ब्लेसिंग के अभी 705 रेटिंग प्वाइंट हैं।
जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर अभी भी काबिज
टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें टॉप-10 में जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कगिसो रबाडा हैं। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान जरूर हुआ है, जिसमें पहले वह जहां 23वें नंबर पर थे तो वहीं अब 623 रेटिंग प्वाइंट के साथ 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद सिराज भी 2 स्थान नीचे खिसक गए हैं जिसमें वह अब 30वें नंबर पर आईसीसी लेटेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में हैं।
ये भी पढ़ें
सुनील नरेन ने T20 क्रिकेट में छुआ ऐतिहासिक मुकाम, धाकड़ ऑलराउंडर की कर ली बराबरी
IPL 2025 Points Table: KKR की जीत ने मचाई उथल-पुथल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खड़ी हुई मुश्किलें