
जो बाद में हमें शर्मिंदा होने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है एक कंपनी में काम करने वाली एंप्लॉयी के साथ जहां उसने कॉल के दौरान क्लाइंट को बोल दिया आई लव यू, इसके बाद क्लाइंट ने जो जवाब दिया सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल.
लड़की ने गलती से क्लाइंट को बोल दिया I Love You
ऑफिस में लोग जी तोड़कर मेहनत करते हैं. लेकिन अक्सर जरा सा ध्यान हटता है. तो उनसे कुछ गलतियां हो जाती हैं. तो कुछ गलतियां ऐसे भी होती हैं. जो शर्मिंदा भी कर देती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है एक लड़की के साथ जिसने अपने क्लाइंट से बात करते हुए फोन रखते वक्त गलती से हो आई लव यू बोल दिया और उस पर इसका क्लाइंट हंस भी दिया. इस बात को लेकर लड़की काफी शर्मिंदा हो गई. लेकिन जब उस क्लाइंट ने उस लड़की को इस बारे में जवाब भेजा. तो वह उसे जवाब को पढ़कर काफी दंग रह गई. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जवाब.
https://publish.reddit.com/embed?url=https://www.reddit.com/r/MadeMeSmile/comments/1k8lyi9/accidentally_said_love_you_at_the_end_of_a_call/
क्लाइंट ने जवाब में कही यह बात
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडित पर इस पूरे इंसिडेंट को ButterscotchButtons नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. जिसमें बताया गया था कि जब वह अपने क्लाइंट से काफी जरूरी बात कर रही थी और कॉल के आखिर में गलती से उसने आई लव यू बोल दिया. उसके बाद उसे क्लाइंट की हंसी सुनाई दी और कॉल कट गया. इसके बाद वह काफी डरी हुई और शर्मिंदा थी. लेकिन जब उसे क्लाइंट का ईमेल आया तो उसका जवाब काफी मजेदार था.
यह भी पढ़ें: “तीन साल ताने झेले, अब ढोल बजेगा” बेटी के पास होते ही मां ने मोहल्ले में बजाया जीत का नगाड़ा, वीडियो वायरल
क्लाइंट ने लड़की जवाब में लिखा था- “आपने गलती से मुझे Love You बोल दिया, मेरे हंसने का मतलब आपका मज़ाक उड़ाना नहीं था. दरअसल मैं भी पहले ऐसा कर चुका हूं और ये हो जाता है. मुझे खुशी है कि आपकी ज़िंदगी में इतना प्यार है और आपको इस पर गर्व करना चाहिए.”
यह भी पढ़ें: ‘सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा…’, दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप