
- कॉपी लिंक

IPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई की टीम 19.2 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के फिफ्टी की बदौलत पंजाब ने 191 रन का टारगेट 19.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया।
इसी के साथ 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स IPL में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।
बुधवार को मैच में कई रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। युजवेंद्र चहल IPL में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले बॉलर बने। उन्होंने दूसरी बार टूर्नामेंट में हैट्रिक भी ली। एम एस धोनी के सिक्स पर पवेलियन पर खड़े रवींद्र जडेजा ने कैच लपका। डेवाल्ड ब्रेविस के जगलिंग कैच पर शशांक सिंह पवेलियन लौटे।
पढ़िए PBKS Vs CSK मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स….
1. पंजाब के रिव्यू पर जडेजा आउट
पावरप्ले की आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा आउट हुए। हरप्रीत बरार ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लैट और तेज गेंद, गुड लेंथ से स्किड करती हुई फेंकी। जडेजा क्रीज पर जमे रहे और ऑफ साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लग गया और बॉल सीधा विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों में चली गई।
पंजाब के प्लेयर्स ने अपील की लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया। लेकिन इंग्लिस के कहने पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिव्यू लिया और फैसला पलट गया। अल्ट्रा एज में पता चला की बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई थी। यहां थर्ड अंपायर के कहने पर फैसला बदलना पड़ा और जडेजा 12 बॉल पर 17 रन बनाकर कैच आउट हुए।

रवींद्र जडेजा 12 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हुए।
2. करन ने फिफ्टी लगाकर कॉल मी सेलिब्रेशन किया
15वें ओवर की तीसरी बॉल पर सैम करन ने 2 रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की। अजमतुल्लाह की ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल पर सैम करन ने सीधा शॉट खेला। करन ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया, फिर किसी को कॉल करने का इशारा किया और गुस्से में बल्ला घुमाया।

फिफ्टी लगाने के बाद सैम कॉल करने का इशारा करते हुए। पीछे पंजाब के सूर्यांश शेडगे, शिवम दुबे (चेन्नई) की शू लेस बांधते हुए।
3. श्रेयस ने छलांग लगाकर 5 रन बचाए
सैम करन ने सूर्यांश शेडगे के ओवर में 26 रन बटोरे। चेन्नई की पारी के 16वें ओवर में करन ने 2 चौका और 2 सिक्स लगाया। ओवर की तीसरी बॉल सूर्यांश ने नो बॉल फेंकी। यहां करन ने इसे कवर की तरफ मारा, और दो रन लिए। अगली बॉल सैम को फ्री हिट मिली और करन ने गेंद को उठाकर मारा, लग रहा था छक्का हो जाएगा लेकिन श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर कैच को अंदर फेंका। यहां कप्तान अय्यर ने शानदार फील्डिंग करके 5 रन बचाए।

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री पर छलांग लेकर रन बचाया।
4. धोनी के सिक्स पर पवेलियन पर खड़े जडेजा ने कैच किया
19वें ओवर की पहली बॉल पर एम एस धोनी ने युजवेंद्र चहल की बॉल पर सिक्स लगाया। चहल ने सामने की तरफ ऑफ स्टंप पर फुल बॉल फेंकी। धोनी क्रीज से थोड़ा बाहर निकले और जोरदार शॉट खेला, गेंद को ऊंचा उठाकर लॉन्ग ऑन के ऊपर सिक्स के लिए भेज दिया। हालांकि, बाउंड्री के बाहर खड़े उनके टीममेट रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़ा।
इसकी अगली ही बॉल महेंद्र सिंह धोनी 11 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच लॉन्ग ऑफ पर खड़े नेहल वधेरा ने किया।

धोनी के शॉट पर जडेजा ने पवेलियन पर खड़े होकर कैच लपका।

नेहल वधेरा ने बाउंड्री पर धोनी का कैच लिया।
5. पथिराना ने प्रभसिमरन का कैच छोड़ा
13वें ओवर में मथीश पथिराना से प्रभसिमरन सिंह का कैच छूटा। नूर अहमद की बॉल पर प्रभसिमरन क्रीज से बाहर निकले और जोर से मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद तक सही से नहीं पहुंच पाए। बल्ले का टो-एंड लगा और गेंद ऊपर उठ गई।
शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े मथीश पथिराना ने दाई ओर दौड़कर कैच लेने की कोशिश की। लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर जमीन पर गिर गई। हालांकि इसी ओवर की आखिर बॉल पर 54 रन बनाकर प्रभसिमरन डीप मिडविकेट पर डेवाल्ड ब्रेविस को कैच दे बैठे।

मथीश पथिराना ने प्रभसिमरन का कैच 54 रन पर छोड़ा।
6. ब्रेविस के जगलिंग कैच से शशांक आउट

डेवाल्ड ब्रेविस ने बाउंड्री पर बॉल उछलकर कैच पकड़ा।
18वें ओवर की तीसरी बॉल पर डेवाल्ड ब्रेविस ने बाउंड्री पर कमाल का कैच पकड़ा। रवींद्र जडेजा ने मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर शशांक सिंह ने बैकफुट पर जाकर पुल शॉट खेला। गेंद हवा में गई और लग रहा था कि छक्का हो सकता है, लेकिन ब्रेविस ने डीप मिडविकेट पर सूझ-बूझ दिखाई। उन्होंने बाउंड्री के अंदर गेंद को पकड़ा, फिर हवा में रहते हुए गेंद को ऊपर उछाला, खुद बाउंड्री के बाहर गए और फिर वापस आकर कैच पूरा किया। शशांक 23 रन बनाकर आउट हुए।

शशांक सिंह का 23 रन पर ब्रेविस ने कैच लपका।
फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…
- पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब युजवेंद्र चहल का नाम भी जुड़ गया है। युवराज सिंह ने टीम के लिए दो बार हैट्रिक ली थी, जबकि अक्षर पटेल, सैम करन और अब युजवेंद्र चहल ने एक-एक बार यह कारनामा किया है।

हैट्रिक लेने के बाद चहल सेलिब्रेट करते हुए।
- चहल ने कल 32 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 19वें में हैट्रिक ली। यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहली हैट्रिक है और चेपॉक स्टेडियम में ली गई सिर्फ दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले 2008 में चेन्नई के ही लक्ष्मीपति बालाजी ने IPL इतिहास की पहली हैट्रिक इसी मैदान पर ली थी।
- चहल ने IPL की कल 23वीं हैट्रिक ली। टूर्नामेंट में अब तक कुल 19 बॉलर्स ने लगातार बॉल पर 3 विकेट लिए है। अमित मिश्रा 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं, जबकि युवराज सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 बार ऐसा किया। चहल से पहले आखरी बार 2023 में राशिद खान ने कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
- CSK चेपॉक स्टेडियम में चार बार ऑलआउट हुई है। 2012 में और 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ। वहीं इस साल सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ।
- IPL में पहली बार चेन्नई की टीम लगातार दो बार बिना प्लेऑफ खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अपने होम ग्राउंड चेपॉक में चेन्नई इस सीजन का छठा मैच हारी। इस स्टेडियम में पंजाब ने लगातार चौथा मैच जीता।
1. चहल ने IPL में दूसरी बार हैट्रिक ली


2. चहल IPL में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले बॉलर
युजवेंद्र चहल IPL में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले बॉलर बने। उन्होंने अब तक 9 बार एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिया है। उनके बाद सुनील नारायण हैं, जिन्होंने 8 बार यह उपलब्धि हासिल की है। लसिथ मलिंगा, जो IPL के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, उन्होंने 7 बार ऐसा किया है। वहीं कगिसो रबाडा ने भी 6 बार 4+ विकेट लिए हैं।

3. चहल ने एक ओवर में दूसरी बार 4 विकेट लिए
युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में दूसरी बार 4 विकेट झटके। उन्होंने कल और 2022 में कोलकाता के खिलाफ यह कारनामा किया था। अमित मिश्रा और आंद्रे रसेल 1-1 बार ऐसा कर चुके हैं।
