
शाहरुख खान और करीना कपूर लाइव इवेंट्स से सबसे ज्यादा कमाई करते हैं. शाहरुख की पॉपुलैरिटी सलमान और आमिर से ज्यादा है. फीमेल एक्टर्स में करीना सबसे आगे हैं. हनी सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री में टॉप पर हैं.
हाइलाइट्स
- शाहरुख और करीना लाइव इवेंट्स से सबसे ज्यादा कमाई करते हैं.
- शाहरुख की पॉपुलैरिटी सलमान और आमिर से ज्यादा है.
- हनी सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेते हैं.
बॉलीवुड से लेकर साउथ या फिर हॉलीवुड, बड़े बड़े सितारे फिल्मों के अलावा लाइव इवेंट्स और शोज से मोटी रकम हासिल करते हैं. हालिया एक इंटरव्यू में सामने आया है कि आखिर देश में सबसे ज्यादा कौन शोज से ज्यादा कमाई करता है. सलमान खान, शाहरुख खान, करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक के नाम सामने आए. जो इवेंट्स के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश भी जाते हैं. चलिए बताते हैं आखिर ये बात कैसे खुली.
सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई इवेंट ऑर्गनाइजर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने इसकी पोल-पट्टी खोली. उन्होंने बताया कि वो कौन से बॉलीवुड सितारे हैं जो हाई-प्रोफाइल इवेंट में शिरकत करते हैं और भारी भरकम फीस वसूल करते हैं.
शाहरुख खान और करीना पड़े भारी
इस खुलासे के बाद ये साफ हो जाता है कि शाहरुख खान का इस मामले में बोलबाला है. जो फिल्मों की तरह इवेंट्स से भी खूब कमाई करते हैं. वहीं एक्ट्रेस की बात हो तो करीना कपूर, सब पर भारी पड़ती हैं. इवेंट्स में उनकी काफी मांग रहती हैं.
शाहरुख खान हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर
इस इंटरव्यू में इवेंट ऑर्गनाइजर ने बताया कि कैसे सितारों का प्राइज तय होता है. उन्होंने बताया कि लाइव शो की फीस के मामले में सलमान खान और आमिर खान पर शाहरुख खान भारी पड़ते हैं. उनकी लड़कियों के बीच खूब पॉपुलैरिटी है.
बादशाह पर भारी पड़ते हैं हनी सिंह
पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने ये भी बताया कि रणवीर सिंह भी अच्छी खासी रकम लेते हैं. वह कार्तिक आर्यन पर भारी पड़ते हैं. वहीं सितारों से हटकर म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में बात करें तो हनी सिंह इस लिस्ट में टॉप पर आते हैं जो सबसे ज्यादा फीस लाइव शोज की लेते हैं. उनसे पूछा गया था कि बादशाह या हनी सिंह? किसकी फीस ज्यादा है. तब उन्होंने बताया कि मार्केट में हनी सिंह की डिमांड ज्यादा है. उन्होंने करण औजला का नाम भी लिया जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं और वह काफी डिमांड में रहते हैं.
न दीपिका, न कैटरीना…करीना पड़ीं सबपर भारी
जब ऑर्गनाइजर से पूछा गया कि इंडियन फीमेल एक्टर के बारे में तो उन्होंने झट से करीना कपूर का नाम लिया. उन्होंने बताया कि सीनियर एक्ट्रेस में ऐश्वर्या, प्रीति जिंटा, करीना कपूर की ह्यूज फैन फॉलोइंग देखने को मिलती हैं. मगर करीना का रौला सबसे ज्यादा है.