
विक्की ललवानी के इंटरव्यू में मुमताज ने राजेश खन्ना संग बॉन्ड पर बात की. उन्होंने कहा, ‘मैंने और राजेश खन्ना ने साथ में फिल्में की क्योंकि हमारे स्टार्स मिलते थे. शर्मिला और राजेश ने साथ में कितनी फिल्में की थी और मैंने और राजेश ने कितनी की काउंट कीजिए.’

आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने 15 फिल्म राजेश खन्ना के साथ की हैं और सारी फिल्में हिट हुई हैं. एक भी फ्लॉप नहीं है. मुझे बोलने की जरुरत नहीं है. हमारे गाने भी हिट थे.’

मुमताज ने कहा, ‘हर दिन जब मैं सेट पर जाती थी तो मैं पूछती आज हीरो कौन है…राजेश खन्ना. वाह. हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. वो थोड़े रुवाबदार. सभी हीरोइनों के साथ मिक्स भी नहीं होते थे. वो मेरे साथ शर्मिला के साथ मिक्स होते थे. मेरे साथ ज्यादा फिल्में की हैं.’

आगे उन्होंने कहा, ‘मेरी और राजेश खन्ना की केमिस्ट्री बन गई थी. जब भी गाना करना होता था तो हम रिहर्सल करते थे. चल काका ऐसे करेंगे. चल मुमू ऐसे करेंगे. हम बहुत क्लोज थे. क्योंकि रोज-रोज एक ही हीरो के साथ काम करो तो आप क्लोज फ्रेंड बन जाओगे.’

मुमताज ने ये भी कहा कि उनके और राजेश खन्ना के बीच में दोस्ती से ज्यादा कोई और रिश्ता नहीं था. मुमताज ने कहा, ‘काश मैं उनके साथ इंवॉल्व होती. लेकिन मैं इंवॉल्व नहीं थी. हजार बार मैं ये बोल चुकी हूं कि कुछ नहीं था.’

बता दें कि राजेश खन्ना और मुमताज ने साथ में आप की कसम, प्रेम कहानी, दो रास्ते, सच्चा झूठा, रोटी, दुश्मन, अपना देश, राजा रानी, बंधन, आईना जैसी फिल्में की.

इसके अलावा मुमताज ने धर्मेंद्र को लेकर कहा, ‘धर्मेंद्र जी के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड था. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. मेरे साथ वो बहुत अच्छा बिहेवियर करते थे.’
Published at : 30 Apr 2025 01:50 PM (IST)
Tags :