
मदर डेयरी की तरफ से दूध के दाम बढ़ाने के एक दिन बाद बुधवार को अमूल ने भी गुरुवार से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी। दूध के दाम में यह मूल्य वृद्धि अमूल स्टैंडर्ड, अमूल भैंस दूध, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा और अमूल गाय के दूध पर लागू होती है। अमूल की तरफ से यह कदम मदर डेयरी द्वारा इसी तरह की मूल्य वृद्धि के बाद उठाया गया है। मदर डेयरी ने भी 30 अप्रैल से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की है।
जान लें नई कीमत
पीटीआई के मुताबिक, अमूल की तरफ से कीमत में की गई इस बढ़ोतरी के बाद 1 लीटर अमूल बफैलो मिल्क पहले के 71 रुपये की जगह अब 73 रुपये में मिलेगा। 500 मिलीलीटर बफैलो मिल्क 36 रुपये की जगह 37 रुपये में खरीदना होगा। इसी तरह, 1 लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 65 रुपये की जगह 67 रुपये हो गई है। इसका 500 मिलीलीटर पैकेट के लिए 33 रुपये की जगह अब 34 रुपये खर्च करने होंगे। 1 लीटर टी स्पेशल अमूल दूध की कीमत 61 रुपये की जगह अब 63 रुपये हो गई है। 500 मिलीलीटर वाला शक्ति दूध 30 रुपये की जगह अब 31 रुपये में उपलब्ध होगा।
1 लीटर अमूल ताजा दूध 53 रुपये के बदले अब 55 रुपये में उपलब्ध होगा। इसका 500 मिलीलीटर दूध भी 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, 500 मिलीलीटर गाय दूध 28 रुपये से बढ़कर 29 रुपये हो गया है। साथ ही SNT मिल्क भी 24 रुपये की जगह अब 25 रुपये में मिलेगा।
बाकी कंपनियां भी कर सकती हैं कीमतों में वृद्धि
मदर डेयरी और अमूल की तरफ से कीमतों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद इसकी पूरी संभावना है कि देश में बाकी डेयरी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं। यानी देशभर में लोगों के घर का बजट बढ़ने जा रहा है।