

ANI Image
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत तेज हो गई थी। जिसके पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर कारण था। सोने की कीमत में तेजी ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। अमेरिका ने जहां टैरिफ में राहत देने के संकेत दिए है इसका असर सोने की कीमत पर भी हुआ है। सोना अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ता हो गया है।
कुछ दिन पहले ही सोने की कीमत एक लाख रुपये पार हो गई थी। राहत की बात है कि अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। उच्चतम स्तर से ये काफी नीचे दाम पर आ गया है। सोना खरीदने की प्लान करने वालों के लिए जरुरी है कि सोना खरीदने से पहले वो इसकी ताजा कीमत देखें।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत तेज हो गई थी। जिसके पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर कारण था। सोने की कीमत में तेजी ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। अमेरिका ने जहां टैरिफ में राहत देने के संकेत दिए है इसका असर सोने की कीमत पर भी हुआ है। सोना अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ता हो गया है। सोना 3309 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एक औंस सोना 28 ग्राम का होता है। इससे पहले इसकी कीमत 3500 डॉलर प्रति औंस के करीब थी।
वहीं भारत के घरेलू बाजार में जीएसटी और मेकिंग चार्ज मिलाकर सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में पांच जून की एक्सपायरी वाले सोने की कीमत एक लाख के आसपास है। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की कीमत लगभग चार हजार रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गई है। सोने की कीमत अब 95 हजार के आसपास हो गई है।
अन्य न्यूज़