

स्कैम
DoT ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग जारी की है। दूरसंचार विभाग ने यूजर्स को सिम कार्ड बंद करने और KYC अपडेट के नाम पर होने वाले फ्रॉड को लेकर मोबाइल यूजर्स को चेतावनी दी है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस रह के मैसेज को इग्नोर करने की सलाह दी है।
DoT की वॉर्निंग
DoT ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि स्कैमर्स इन दिनों नए तरीके से लोगों की निजी जानकारियों का पता लगा रहे हैं ताकि फ्रॉड किया जा सके। अपने पोस्ट में दूरसंचार विभाग ने लिखा है, ’24 घंटे में आपका सिम बंद हो जाएगा, तुरंत KYC अपडेट करें। इस तरह के मैसेज फर्जी हैं। ऐसे किसी भी मैसेज को संचार साथी ऐप में चक्षु के जरिए रिपोर्ट करें।’ दूरसंचार विभाग पहले भी इस तरह के फर्जी मैसेज को लेकर कई बार आगाह कर चुका है।
दूरसंचार विभाग पहले भी इस तरह के मैसेज को लेकर आगाह कर चुका है। पहले भी TRAI के नाम पर लोगों को इस तरह के सिम बंद करने वाले या कनेक्शन बंद करने वाले कॉल या मैसेज किए गए हैं। इस तरह के कॉल या मैसेज यूजर्स को गुमराह करने और उनसे निजी जानकारियां निकालने के लिए किया जाता है। दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल या ऐप के जरिए इस तरह के फर्जी कॉल और मैसेज को रिपोर्ट किया जाता है।
कैसे करें रिपोर्ट?
- सबसे पहले Sanchar Saathi ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
- वहीं Chakshu वाले ऑप्शन पर जाएं और दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।
- वेबसाइट या ऐप पर फर्जी कॉल और मैसेज को रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।
- यहां आप जिस नंबर से मैसेज या कॉल आया है उस नंबर को भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
साइबर अपराधी यूजर्स को टारगेट करने के लिए इस तरह के मैसेज भेजते हैं, जिन्हें आप आसानी से रिपोर्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –