
Vaibhav Suryavanshi Video: राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन बनाकर गुजरात टाइटंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दिलाई. उनकी विस्फोटक पारी की हर ओर चर्चा हो रही है.

नई दिल्ली: आईपीएल में कमाल हो गया. धमाल हो गया. जो अब तक न हुआ था, सब हो गया. अगर आप रात को जल्दी सो गए थे और वैभव सूर्यवंशी की पारी नहीं देखी तो सच में आपने खूबसूरत पल को मिस कर दिया. वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी की हर ओर चर्चा हो रही है. राजस्थान के खिलाड़ी से लेकर मालिक तो कायल है हीं. विरोधी टीमों के मालिक भी वैभव की पारी पर प्यार बरसा रहे हैं. कारण कि 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेलकर वैभव ने आईपीएल में कोहराम मचा दिया.
राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंट्स को पानी पिला दिया. गुजरात के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. सोमवार की रात जयपुर में चौकों-छक्कों की बरसात हुई. वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्कों की मदद से महज 38 गेंदों में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसी पारी ने राजस्थान रॉयल्स की जीत की कहानी लिख दी. कल पूरी दुनिया ने छोटे पैकेज का बड़ा धमाका देखा.
वैभव ने कैसे राजस्थान की उम्मीदें बरकरार रखीं?
14 साल के ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ दी है. वह आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सोमवार की रात एक ऐसी पारी खेली, जो क्रिकेटप्रेमियों को बरसों याद रहेगी और जिसके आगे मैच का नतीजा बेमानी हो गया. उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराकर आईपीएल प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है. जीत के लिये 210 रन का लक्ष्य रॉयल्स ने 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
As I said , Vaibhav Suryavanshi 101(38) Ball by Ball vs Gujarat Titans is here. Share and Enjoy. 7 Fours and 11 Sixes. Each Ball Faced. #IPL2025 #VaibhavSuryavanshi #GTvsRR pic.twitter.com/vgR01y6QFb
— Cric Gold (@CricsGoldy) April 28, 2025