14 साल के वैभव सूर्यवंशी पहले ही भारत अंडर-19 के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने जनवरी 2024 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. अब सोशल मीडिया पर उनकी उम्र से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर विवाद
हाइलाइट्स
वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर फिर से बखेड़ा शुरू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पुराना वीडियो
35 गेंद में शतक ठोककर इतिहास रच चुके वैभव
नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त वैभव सूर्यवंशी के नाम का डंका बज रहा है. अखबार, न्यूज चैनल, सोशल मीडिया हर जगह 14 साल के इस लड़के का हल्ला है. आईपीएल 2025 में 28 अप्रैल की रात उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. लेकिन इस बीच एकबार फिर उनकी उम्र को लेकर विवाद शुरू हो चुका है.
एक धड़ा ये कह रहा है कि वैभव सूर्यवंशी एज फ्रॉड हैं यानी उन्होंने फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर अपनी उम्र कम बताई है. वो 14 साल के हो ही नहीं सकते. इस बीच वैभव सूर्यवंशी का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को 14 साल के बता रहे हैं.