
गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह ने पिछले साल धूमधाम से दीपक चौहान के साथ शादी की थी. एक्ट्रेस को 39 साल की उम्र में सच्चा प्यार नसीब हुआ और इस साल शादी की पहली सालगिरह पर उन्होंने फिर से सात फेरे लिए. पह…और पढ़ें
a)
हाइलाइट्स
- गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने फिर से लिए सात फेरे.
- आरती सिंह ने त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की सालगिरह मनाई.
- आरती ने सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो और इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
नई दिल्ली. गोविंदा की भांजी और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह पिछले साल बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ धूमधाम से शादी के बंधन में बंधी थीं. आरती सिंह की शादी टीवी जगत की सबसे टॉक्ड अबाउट वेडिंग थी. उनकी शादी में छोटे पर्दे के नामी सितारों से लेकर बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज भी शामिल हुए थे. एक्ट्रेस की शादी कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच सुलह की वजह से भी सुर्खियों में छाई हुई थी. कपल ने अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट की. आरती सिंह और दीपक चौहान ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर प्राचीन मंदिर में सात फेरे लिए और दोबारा पूरे रीति-रिवाज से सात फेरे लिए.
आरती सिंह और दीपक चौहान ने अपनी शादी की पहली सालगिरह के मौके पर उत्तराखंड के 2000 साल पुराने शिव और पार्वती के मंदिर में फेरे लिए. आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पति दीपक चौहान के साथ दोबारा शादी करने की जानकारी दी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के वीडियो के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया.
आरती सिंह ने फिर लिए सात फेरे
आरती सिंह ने लंबा पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो मंदिर जहां उन्होंने अपनी पहली एनिवर्सरी मनाई बेहद खास है. वो अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘त्रियुगीनारायण मंदिर, उत्तराखंड – जहां शिव जी और पार्वती मां की शादी हुई थी और आज तक वहां वो अनंत अग्नि जल रही है. दीपक का सपना था कि हम वहां शादी करें और भगवान शिव और पार्वती मां का आशीर्वाद लें’.