
गोविंदा की भांजी, एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी पिछले साल ही हुई थी. पर एक साल होते ही आरती फिर अपने पति के साथ हिमालय की गोद में बसे त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लेने पहुंचीं.

हाइलाइट्स
- आरती सिंह ने त्रियुगीनारायण मंदिर में फिर से सात फेरे लिए.
- आरती ने पति दीपक चौहान के साथ दिव्य अनुभव बताया.
- त्रियुगीनारायण मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
Arti Singh renewed her saat pheras At Triyuginarayan Temple: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी, एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी पिछले ही साल धूमधाम से हुई थी. दीपक चौहान की दुल्हनिया बनी आरती की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई लोग नजर आए थे. शादी के एक साल बार आरती एक बार फिर सात फेरे लेते हुए नजर आई हैं. नहीं, ये आरती की दूसरी शादी नहीं है. बल्कि आरती ने अपने पति दीपक के साथ ही फिर से सात फेरे लिए हैं. लेकिन इन दोनों की ये दूसरी शादी कई मायने में खास थी. अक्सर शादी में दुल्हन को सिंदूर लगाया जाता है, पर यहां आरती अपने पति को सिंदूर लगाती और दीपक अपनी पत्नी के पैर छूते हुए नजर आए. हालांकि ये शादी मुंबई में किसी आलीशान होटल में नहीं बल्कि उत्तराखंड के उस आलौकिक मंदिर में हुई, जिसकी महिमा बेहद खास है. हम बात कर रहे हैं त्रियुगीनारायण मंदिर की.
आरती सिंह ने अपनी इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आरती ने कैप्शन में लिखा, ‘त्रियुगीनारायण मंदिर… उत्तराखंड, जहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. आज भी वहां वह पवित्र अग्नि अनंतकाल से जल रही है. दीपक का सपना था कि वह वहीं विवाह करे और भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करें. इसलिए, हमारी पहली एनीवर्सरी पर हमने फिर से वही कपड़े पहनकर, जो हमने अपने फेरों में पहने थे, अपने वचनों को फिर से लिया.’

हिमालय की गोद में बसा त्रियुगीनारायण मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में है.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘यह एक दिव्य अनुभव था. माता पार्वती और भगवान शिव हम पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें हर बुरी नजर से बचाएं. अपनी शादी की ये पहली एनीवर्सरी हमेशा यादगार रहती है और हम इस एहसास को कभी नहीं भूल पाएंगे.’ वीडियो में दीपक और आरती पूरी श्रद्धा से एक बार फिर शादी करते नजर आ रहे हैं. आरती के हाथों में मेहंदी भी रची हुई है.