
Attari Border: अटारी-वाघा बॉर्डर पर 470 भारतीय लौटे और 110 पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा गया. पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है. हर भारतीय के मन में आक्रोश और संदेह है…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- 470 भारतीय लौटे, 110 पाकिस्तानी भेजे गए
- पहलगाम नरसंहार के बाद तनाव बढ़ा
- आतंकवाद पर भारत का कड़ा रुख
Attari Border: अटारी-वाघा बॉर्डर… सरहद के दोनों ओर अपनों से मिलने की तड़प में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. एक तरफ भारत माता की जयकारों के बीच 470 भारतीय अपने वतन वापस लौट आए. वहीं दूसरी तरफ 110 पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान भेजा जा चुका है. लेकिन इस कोलाहल की बीच लोगों के मन में गुस्सा भरा हुआ है. यह पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के धर्म पूछकर किए गए बर्बर नरसंहार का आक्रोश है.
हर भारतीय के मन में इस कायराना हरकत की आग धधक रही है. अटारी बॉर्डर पर आज जो कुछ भी हो रहा है. यह इस आग पर एक ठंडी आहट जैसा कुछ है. आज अटारी-वाघा बॉर्डर पर एक अजीबोगरीब मंजर था. पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारत ने पाकिस्तान नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था.
पढ़ें- पाकिस्तान फर्क देख ले… भारत से निकाले जाने लगे पाकिस्तानी तो रोया पूरा गांव
बॉर्डर पर लोगों की आंखों में थे आंसू
बॉर्डर पर मौजूद लोगों की आंखों में खुशी के आंसू थे. लोगों के दिलों में अपनों से मिलने की बेताबी थी. लेकिन इस तनाव के माहौल में भी, एक सवाल हर भारतीय के मन में कौंध रहा है – क्या इन चेहरों के पीछे वही मानसिकता छिपी है, जिसने पहलगाम में निर्दोषों का खून बहाया? क्या इन कदमों के साथ वही नफरत की विचारधारा सरहद पार जा रही है. जिसने हमारी धरती को खून से लाल किया है?
धर्म के नाम पर निर्दोषों का कत्ल करने वाली इस कायराना हरकत के बाद भारत का हर नागरिक गुस्से से उबल रहा है. आज अटारी बॉर्डर पर जो 110 पाकिस्तानी नागरिक अपने वतन लौट रहे थे. आंकड़े बताते हैं कि आज 470 भारतीय अपने देश लौटे, जबकि 110 पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत छोड़ा. अगर हम आज तक के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 1592 भारतीय अपने वतन वापस आ चुके हैं, जबकि 786 पाकिस्तानी नागरिक यहां से जा चुके हैं. यह आवाजाही सामान्य मानवीय प्रक्रिया का हिस्सा तो कतई नहीं है. पहलगाम के नरसंहार के बाद हर गतिविधि पर संदेह की एक काली छाया मंडरा रही है. पाकिस्तान को यह समझना होगा कि अब उसकी हर करतूत का करारा जवाब मिलेगा, सीमा पर भी और सीमा के उस पार भी. आतंकवाद के हर नापाक हरकत को अब करारा जवाब मिलेगा.