
Samantha ruth prabhu temple visit: आंध्र प्रदेश के बापटला में अभिनेत्री सामंथा के नाम पर एक प्रशंसक ने मंदिर बनवाया है. प्रशंसक ने अभिनेत्री के 38वें जन्मदिन पर अनाथ बच्चों के लिए भोजन का आयोजन किया. अभिनेत्री …और पढ़ें
- आंध्र प्रदेश में प्रशंसक ने सामंथा के लिए मंदिर बनवाया
- मंदिर में अभिनेत्री की दो प्रतिमाएं हैं
- प्रशंसक ने मंदिर में सामंथा के जन्मदिन पर अनाथ बच्चों के लंच पार्टी भी होस्ट की
नई दिल्लीः अगर वास्तव में किसी को फैंस की दिवानगी देखनी है तो वो बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ सिनेमा है, जहां पर लोग अपने पसंदीदा स्टार को भगवान की तरह मानते हैं. रजीनकांत, जयललिता, खुशबू सुंदर और नमिता के बाद अब इस लिस्ट में सामंथा का नाम भी शामिल है. जी हां, सही पढ़ा आपने! क्योंकि एक फैन ने अब सामंथा का मंदिर भी बनवा दिया है और एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के एक कट्टर प्रशंसक ने हाल ही में आंध्र प्रदेश में उनके सम्मान में एक मंदिर बनवाया है. बता दें कि बीते दिन 28 अप्रैल को उनका 38वां जन्मदिन मनाते हुए अभिनेत्री के फैन ने कुछ अनाथ बच्चों के लिए भोजन का आयोजन भी किया, जिसे वे गर्व से ‘सामंथा का मंदिर’ कहते हैं.
A fan named #Sandeep built a temple for actress #Samantha in Bapatla.@Samanthaprabhu2 pic.twitter.com/Z5Zat1vhhE
— Milagro Movies (@MilagroMovies) April 28, 2025