
एशियाई शेयर बाजार में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। इसी बीच भारतीय स्टॉक मार्केट में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली है। बाजार खुलने के साथ ही सुबह 9.20 मिनट पर सेंसेक्स 300 अंक ऊपर उठा है। इससे पहले निफ्टी में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
सोमवार को भी सेंसेक्स 1005.88 अंक ऊपर उठा था। इसमें 1.27 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स इस दौरान 80,218.37 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 50 भी 289 अंक बढ़ कर 1.20 फीसदी ऊपर चढ़ा है। निफ्टी 50 भी 24,328.50 पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स 296.24 अंक ऊपर चढ़ा है और 80,514.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 0.39 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इसके बाद निफ्टी 24,422.25 के स्तर पर पहुंच गया है। एशियाई बाजार में भी शेयर मार्केट मिला जुला कारोबार कर रहा है। वहीं एक दिन पहले भी अमेरिका के शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली है।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। सन फार्मा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,474.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।