
India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले क बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. इस बीच दोनो देशों की मौजूदी स्थिति पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस से फोन पर बात की. शहबाज शरीफ ने बातचीत के दौरान भारत के आरोपों को नकारा और पहलगाम आतंकी हमले की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग की.
संयुक्त राष्ट्र के आगे गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया कि वह जम्मू-कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप सुलझाने में अपनी भूमिका निभाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन यदि उसकी संप्रभुता को चुनौती दी गई तो वह पूरी ताकत से उसका जवाब देगा.
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन किया और पहलगाम आतंकी हमले दुख जताया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भारत इस बात के लिए संकल्पबद्ध है कि इस हमले के अपराधियों, प्लानिंग करने वालों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाए.
एंटोनियो गुटेरेस ने एस जयशंकर से भी बात की
यूनाइटेड नेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार (29 अप्रैल 2025) को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर UN ने चिंता जताई
महासचिव ने इन हमलों के लिए कानूनी तरीकों से न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी गहरी चिंता व्यक्त की और ऐसे टकराव से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने तनाव कम करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपना सहयोग देने की पेशकश की.
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले के संबंध में पाकिस्तान के खिलाफ अपने आरोपों के लिए एक भी सबूत नहीं दिया है. बौखलाए पाक आधिकारी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के अंदर सीमा पार आतंकवाद को अंजाम देने में भारत का हाथ है.