
- Hindi News
- National
- PM Narendra Modi Vs Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi | Parliament Special Session
- कॉपी लिंक

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।
अब कांग्रेस ने पार्टी के सभी नेताओं के लिए पहलगाम अटैक पर बयान देने को लेकर गाइडलाइन जारी की है। कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने एक सर्कुलर जारी कर कहा- सभी पदाधिकारी सार्वजनिक बयानों में पूरी अनुशासन और एकरूपता बरतें। पार्टी की ओर से बोलने के लिए अधिकृत लोग ही बयान दें।
सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि अगर किसी ने इस निर्देश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। वेणुगोपाल ने कहा- कांग्रेस पार्टी की परंपराओं और मूल्यों का ध्यान रखें और जिस गरिमा व संयम की देश को उम्मीद है, उसे बनाए रखें।

कांग्रेस ने पार्टी नेताओं के लिए पहलगाम अटैक पर बयानबाजी को लेकर गाइडलाइन जारी।
पहलगाम हमले पर BJP-कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर 28 अप्रैल को एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कुर्ता-पायजामा पहने शख्स का सिर कटा हुआ और उसके हाथ-पैर गायब दिखाए थे। इसके कैप्शन में लिखा था- जिम्मेदारी के समय Gayab (गायब)।
कांग्रेस की इस पोस्ट को पहलगाम हमले के बाद 24 अप्रैल को हुई सर्वदलीय बैठक से जोड़कर देखा जा रहा था। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नहीं आए थे। कांग्रेस ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल हों। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।
पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी है। कांग्रेस लश्कर-ए-पाकिस्तान है। पाकिस्तान के टावर से कांग्रेस का सिग्नल मिलता है। राहुल के सिग्नल पर ऐसा हो रहा है। पाकिस्तान में वाहवाही के लिए कांग्रेस ऐसा कर रही है।

कांग्रेस पार्टी के पोस्टर के बाद भाजपा ने भी सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ एक पोस्टर शेयर किया।
भाजपा प्रवक्ता ने भी पोस्टर जारी किया
भाजपा-कांग्रेस के बीच जारी पोस्टर वार में भाजपा के स्पोकपर्सन आरपी सिंह ने एक पोस्टर जारी किया। राहुल जैसी सफेद टीशर्ट पहने और गांधी टोपी लगाए व्यक्ति को पीठ पीछे चाकू लिए दिखाया गया है। इस फोटो को उन्होंने ‘पाकिस्तान के यार’ कैप्शन के साथ जारी किया है।

खड़गे ने भी कहा था- PM का नहीं आना, शर्म की बात 28 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा- देश की बदकिस्मती है कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नहीं आए। ये शर्म की बात है। देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई गई, आप (मोदी) बिहार में चुनावी भाषण दे रहे हो। आप दिल्ली नहीं आ सके। क्या बिहार से दिल्ली इतनी दूर है?
मालवीय बोले- असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी है कांग्रेस की पोस्ट पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा- कांग्रेस ने सिर तन से जुदा जैसी भाषा के इस्तेमाल से एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखकर की गई टिप्पणी है। मालवीय ने कहा कि अगर कहावत के तौर पर देखें, तो असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी है। जो अब बिना दिशा वाला एक बेकाबू संगठन बन गई है।
अनुराग ठाकुर बोले- कांग्रेस भारत के साथ या पाकिस्तान के बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है कि पाकिस्तान के बोल बोलने जरूरी हैं? वे पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हैं? जब भारतीयों का खून बहता है तो क्या उन्हें यह देखकर गुस्सा नहीं आता? कांग्रेस किसके साथ खड़ी है, भारत के या पाकिस्तान के?
कांग्रेस सांसद बोले- PM बताएं हमला कैसे हुआ इस बीच, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हमें उम्मीद है कि विशेष सत्र की हमारी मांग पूरी होगी। पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक में मौजूद नहीं थे। हमने 22 अप्रैल को मांग की थी कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए। पीएम मोदी को संसद में चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि क्या हुआ और यह आतंकवादी हमला कैसे हुआ?
राहुल और खड़गे ने PM को लेटर लिखा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए।

राहुल बोले- हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकसाथ खड़े हैं राहुल गांधी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे समय में भारत को एकजुट होकर दुनिया को यह संदेश देना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े हैं।
खड़गे ने कहा- इस समय एकता और एकजुटता की जरूरत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लेटर में लिखा, ‘इस समय एकता और एकजुटता की जरूरत है। कांग्रेस चाहती है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए। यह 22 अप्रैल को निर्दोष नागरिकों पर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के खिलाफ हमारे संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा।’
28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया था

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को विशेष सत्र बुलाया गया था। इस दौरान पहलगाम अटैक में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- मेजबान होने के नाते मैं सुरक्षा के लिए जिम्मेदार था। इन लोगों के परिजन से मैं कैसे माफी मांगू। मेरे पास कोई शब्द नहीं है।
उमर ने कहा- जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा लोगों की चुनी हुई हुकूमत की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन CM और टूरिज्म मिनिस्टर होने के नाते मैंने इन्हें बुलाया था। मेजबान होने के नाते मेरी जिम्मेदारी थी कि इन्हें सुरक्षित भेंजू, नहीं भेज पाया। पूरी खबर पढ़ें….
————————————————-
पहलगाम हमले की ये खबर भी पढ़ें…
कांग्रेस बोली- पार्टी लाइन को मानें नेता:पहलगाम हमले पर अपने नेताओं के बयान से किया किनारा

कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले पर पार्टी नेताओं के बयानों से किनारा किया है। कर्नाटक CM सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता आरबी तिम्मापुर, विजय वडेट्टीवार, मणिशंकर अय्यर, तारिक हमीद कर्रा, सैफुद्दीन सोज और रॉबर्ट वाड्रा के दिए बयानों से कांग्रेस का विरोध हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें…