
Sundar Pichai Salary Package : क्या आपको पता है कि गूगल जैसी दिग्गज टेक कंपनी के सीईओ को सालाना कितना सैलरी पैकेज मिलता है. साल 2024 में कंपनी ने उन्हें कितना पैसा दिया और उनकी बेसिक सैलरी कितनी है.

हाइलाइट्स
- सुंदर पिचाई का 2024 में पैकेज 1.07 करोड़ डॉलर है.
- पिचाई की बेसिक सैलरी 20 लाख डॉलर है.
- पिचाई की सुरक्षा पर 71 करोड़ रुपये खर्च हुए.
नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सालभर में कितना पैसा कमाते हैं और उनकी सैलरी कितनी है. इस बारे में जानने की इच्छा तो सभी में होती है, लेकिन इस बार गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने खुद इसका खुलासा किया है. अल्फाबेट ने बताया कि साल 2024 में पिचाई को पैकेज के रूप में कितना पैसा मिला है. कंपनी ने उनकी सुरक्षा पर भी करोड़ों रुपये खर्च किए हैं.
अल्फाबेट के 2025 में जारी प्रॉक्सी स्टेटमेंट के मुताबिक, साल 2024 में कंपनी ने पिचाई को 1.07 करोड़ डॉलर (करीब 92 करोड़ रुपये) का पैकेज दिया है. यह रकम साल 2023 में उन्हें मिली 88 लाख डॉलर (75.68 करोड़ रुपये) की रकम से कहीं ज्यादा है. हालांकि, सुंदर पिचाई को अब तक सबसे ज्यादा पैसा साल 2022 में मिला, जब कंपनी ने उन्हें 22.6 करोड़ डॉलर (1,943.60 करोड़ रुपये) का पैकेज दिया था. यह अब तक किसी भी सीईओ को एक साल में मिली सबसे ज्यादा रकम थी.
सैलरी पैकेज में क्या-क्या शामिल
सुंदर पिचाई को मिली इस रकम में कई चीजें शामिल हैं. इसमें ज्यादातर हिस्सेदारी स्टॉक्स की है, जो कंपनी उन्हें देती है. पिचाई की बेसिक सैलरी की बात करें तो यह काफी ज्यादा है, जो सभी का ध्यान आकर्षित कर सकती है. उन्हें बेसिक सैलरी के रूप में गूगल करीब 20 लाख डॉलर (17.20 करोड़ रुपये) का भुगतान करती है. इसके अलावा सुविधाओं और स्टॉक्स के रूप में भी करोड़ों रुपये कमाई होती है.
सुरक्षा पर खर्च किए 71 करोड़
सुंदर पिचाई की सुरक्षा को लेकर कंपनी की ओर से खर्च की गई रकम सबका ध्यान खींचती है. एक तरह से उनके सैलरी पैकेज जितना पैसा ही उनकी सुरक्षा पर भी खर्च किया जा रहा है. अल्फाबेट ने पिचाई की सुरक्षा के लिए 82.7 लाख डॉलर (71.12 करोड़ रुपये) खर्च किए, जो पिछले साल के 67.8 लाख डॉलर से भी 22% ज्यादा है. इसमें कोई लग्जरी सुविधा शामिल नहीं है, बल्कि यह रकम पूरी तरह से उनके सुरक्षा जोखिम को लेकर खर्च की गई है. इसमें घर की निगरानी से लेकर यात्रा सुरक्षा और यहां तक कि व्यक्तिगत ड्राइवर भी शामिल हैं. अल्फाबेट का कहना है कि इसे पिचाई के लिए व्यक्तिगत लाभ नहीं माना जाता, यह सिर्फ नौकरी का एक आवश्यक हिस्सा है.
पिचाई को कर्मचारी से 32 गुना ज्यादा वेतन
साल 2024 में एक औसत पूर्णकालिक गूगल कर्मचारी ने 3,31,894 डॉलर कमाए, जो 2023 से 5% अधिक है. हालांकि, एक औसत कर्मचारी की सैलरी सीईओ के मुकाबले काफी ज्यादा पीछे रह गई. सीईओ का वेतन औसत कर्मचारी के वेतन से लगभग 32 गुना अधिक है. इसे लेकर कुछ लोग सवाल भी उठाते हैं, लेकिन ज्यादातर का मानना है कि पिचाई ने कंपनी को एआई विकास और क्लाउड विस्तार जैसी चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाया है और यह उनके लिए रिवार्ड है.