
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस रोमांचक मैच में केकेआर ने 14 रनों से जीत दर्ज की. कोलकाता नाइट राइडर्स की इस रोमांचक जीत के हीरो रहे सुनील नरेन. उन्होंने अपनी जादुई स्पिन से मैच पलटा.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 204 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने एक समय 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 130 रन बना लिए थे. ऐसा लग रहा था कि फाफ डु प्लेसिस (45 गेंद 62 रन) और अक्षर पटेल (23 गेंद 43 रन) आसानी से दिल्ली को जीत दिला देंगे, लेकिन फिर सुनील नरेन ने बाजी पलट दी. दिल्ली निर्धारित ओवरों में 190 रन ही बना सकी और केकेआर ने 14 रनों से मैच जीत लिया.
कोलकाता से मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही अभिषेक पोरेल चार रन बनाकर चलते बने. फिर करुण नायर
भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सातवें ओवर में 60 के स्कोर पर केएल राहुल रन आउट हो गए. उन्होंने पांच गेंद में सात रन बनाए. भले ही एक छोर से विकेट गिर रहे थे, लेकिन फाफ डु प्लेसिस दूसरी तरफ से तेजी से रन बना रहे थे.
60 रनों पर 3 विकेट गिरे तो लगा केकेआर आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन फाफ और अक्षर ने काउंटर अटैक कर दिया. दोनों तेजी से रन बनाने लगे. दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई. 13.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 136 रन बना लिए थे. फिर सुनील नरेन अक्षर पटेल को आउट कर दिया. वह 23 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले.
फिर सुनील नरेन ने ट्रस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया. स्टब्स सिर्फ एक रन ही बना सके. इसके बाद नरेन ने फाफ डु प्लेसिस को भी आउट कर दिया. उन्होंने 45 गेंद में 62 रन बनाए. उनके बल्ले से 7 चौके और दो छक्के निकले. अक्षर और फाफ के आउट होते ही केकेआर हावी हो गई.
अंत में आशुतोष शर्मा और विपराज निगम से चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन आशुतोष एक छक्का लगाने के बाद आउट हो गए. उन्होंने सात रन बनाए. विपराज ने आक्रामक रुख दिखाया. उन्होंने 19 गेंद में 4 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 43 रनों की पारी खेली, लेकिन वह दिल्ली को जीत नहीं दिला सके.
कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट लिए. इसके अलावा अंकुल रॉय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल को एक-एक सफलता मिली.