
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार का करियर पिछले कई सालों से पटरी से उतरा हुआ था. लेकिन लग रहा कि साल 2025 में एक्टर का करियर फिर ट्रैक पर आ सकता है. जहां साल की शुरुआत में खिलाड़ी कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने धमाल मचाया था तो अब अक्षय की ‘केसरी 2’ भी दर्शको का दिल जीत रह है. फिल्म की क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक ने जमकर तारीफ की है. इसी के साथ ये फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है. दूसरे वीकेंड पर तो इसने खूब नोट छापे. चलिए यहां जानते हैं ‘केसरी 2’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘केसरी 2’ ने 11वें दिन कितनी कमाई की है?
जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित ‘केसरी 2’ देशभक्ति से भरी फिल्म है. इस कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का कंटेंट और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस इतनी दमदार है कि इसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में खींचे चले आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ‘केसरी 2’ सनी देओल की जाट ही नहीं लेटेस्ट रिलीज ग्राउंड जीरो और फुले से ज्यादा कमाई कर रही है. इन सबके बीच ‘केसरी 2’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो
- अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले हफ्ते में 46.1 करोड़ की कमाई की थी.
- इसके बाद ‘केसरी 2’ ने 8वें दिन 4.05 करोड़ का कारोबार किया.
- वहीं 9वें दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया.
- 10वें दिन ‘केसरी 2’ की कमाई 1.47 करोड़ रुपये रही.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी 2’ ने रिलीज के 11वें दिन 3 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘केसरी 2’ के 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 68.40 करोड़ रुपये हो गया है.
‘केसरी 2’ ने तोड़ा अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज का रिकॉर्ड
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है. इसी के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. दूसरे वीकेंड पर गर्दा उड़ाने के बाद रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट भी दर्ज की गई लेकिन 68 करोड़ के कलेक्शन के साथ अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के लाइफटाइम कलेक्शन 68.05 के रिकॉर्ड को मात दे दी. इसी के साथ ये फिल्म कोविड के बाद अक्षय की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब ये स्काई फोर्स (134.93 करोड़) को मात देने की ओर बढ़ रही है.
कोविड के बाद अक्षय कुमार की टॉप फिल्में
- सूर्यवंशी- 195.04 करोड़
- ओएमजी 2- 150 करोड़
- स्काई फोर्स – 134.93 करोड़
- केसरी चैप्टर 2- 68.40 करोड़
- सम्राट पृथ्वीराज- 68 करोड़
केसरी चैप्टर 2 स्टार कास्ट
करण सिंह त्यागी निर्देशित केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग़ रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब “द केस दैट शुक द एम्पायर” से इंस्पायर है. ये 1919 के जलियाँवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद की क्रूर घटनाओं पर आधारित है. अक्षय कुमार ने फिल्म में बैरिस्टर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने नरसंहार के पीड़ितों के लिए न्याय पाने के लिए ब्रिटिश साम्राज्य और जनरल डायर का बहादुरी से सामना किया था. फिल्म में अक्षय के किरदार और आर माधवन की एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका के बीच एक रोमांचक टकराव को भी दिखाया गया है, जो कहानी में इंटेंस ड्रामा को एड करता है.
ये भी पढ़ें:-59 की उम्र में भी कैसे इतना यंग और फिट दिखते हैं शाहरुख खान? एक्टर ने खुद बताया था अपना डाइट रूटीन