
Jhajjar House Fire News: झज्जर जिले के गांव धारौली में रात के समय घर में लगी आग. दो बहने आग की चपेट में आई, एक की मौत एक पीजीआई रोहतक रेफर. मामले की जांच में जुटी पुलिस. परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.

झज्जर. हरियाणा के झज्जर जिले के गांव धारौली में रात के समय घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से दो बहने आगे की चपेट में आ गई और एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बुरी तरह से झुलस गई. घायल लड़की को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालात को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, इस अग्निकांड का शिकार हुई मृतका की पहचान हिमांशु पुत्री अजीत और घायल कोमल पत्नी तेज सिंह के रूप में हुई. पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि देर रात धरौली गांव में बने मकान में आग लग गई. आग लगने से दो बहनें आग की चपेट जल गई. फिलहाल घायल महिला का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. मृतका के चाचा ने पुलिस को शिकायत दिए कि हमें शक है किसी ने घर में आग लगाई है और उन्ही हत्या की साज़िश रची है. पुलिस द्वारा बतलाया गया कि मृतका हिमांशु के शव का पोस्टमार्टम बोर्ड द्वारा कराया जाएगा. पुलिस आग लगने के कारणों का प्रयास लगाने में जुटी हुई है.
झज्जर पुलिस के जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी और लड़की की मौत हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.