
Knee Replacement Cost : जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है या शरीर पर ज्यादा बोझ पड़ता है, वैसे-वैसे घुटनों में दर्द और चलने-फिरने में परेशानी होने लगती है. घुटनों में दर्द होना उम्र के साथ आम माना जाता है, पहले हल्की तकलीफ होती है, फिर चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. धीरे-धीरे हालत ऐसी हो जाती है कि रोजमर्रा के काम भी भारी लगने लगते हैं. दवाइयां, तेल, एक्सरसाइज सब कुछ ट्राई करने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में अक्सर डॉक्टर घुटना ट्रांसप्लांट (Knee Replacement) की सलाह देते हैं.
लेकिन ये फैसला आसान नहीं होता है. ज्यादातर लोग सर्जरी, खर्च और रिकवरी से घबराते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई घुटना ट्रांसप्लांट की जरूरत है. इसे कब कराना सही रहता है और इसमें कितना खर्च आता है. आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब..
यह भी पढ़ें: परेश रावल ने किया खुद की पेशाब पीकर ठीक होने का दावा, जानें ये कितना खतरनाक
घुटना ट्रांसप्लांट कब जरूरी
1. अर्थराइटिस (Osteoarthritis or Rheumatoid Arthritis) में जब दवाइयों और थेरेपी से आराम न मिले और डेली के छोटे-मोटे काम में भी परेशानी होने लगे.
2. घुटने में लगातार दर्द और सूजन बना रहे.
3. घुटना मुड़ने में परेशानी या जाम होना. सीढ़ियां चढ़ना, उठना-बैठना मुश्किल हो जाए.
4. X-ray या MRI में जॉइंट डैमेज दिखे यानी अगर घुटने की हड्डी घिस चुकी हो या स्पेस कम हो गया हो.
घुटना ट्रांसप्लांट में खर्च किन बातों पर निर्भर
भारत में घुटना ट्रांसप्लांट (Knee Replacement Surgery) का खर्च कई बातों पर निर्भर करता है. इसमें हॉस्पिटल टाइप, एक घुटने या दोनों घुटने का अलग-अलग खर्च होता है. अगर परिवार में किसी का घुटना ट्रांसप्लांट कराना है तो इसमें कितना खर्च आएगा, यह इन्हीं बातों पर डिपेंड करता है.
घुटना ट्रांसप्लांट में कितना खर्च आता है
सामान्य सरकारी अस्पताल में एक घुटने की सर्जरी का खर्च ₹60,000 से लेकर ₹1 लाख तक, दोनों घुटने के ट्रांसप्लांट में ₹1.2 लाख से ₹2 लाख तक का खर्च आ सकता है.
मिड-रेंज प्राइवेट अस्पताल में एक घुटने की सर्जरी का खर्च ₹1.5 लाख से लेकर ₹2.5 लाख तक, दोनों घुटने के ट्रांसप्लांट का कॉस्ट ₹3 लाख से लेकर ₹5 लाख तक.
हाई-एंड कॉर्पोरेट हॉस्पिटल में एक घुटना ट्रांसप्लांट कराने पर ₹3 लाख से लेकर ₹5 लाख तक और दोनों घुटने के ट्रांसप्लांट में ₹6 लाख से लेकर ₹10 लाख तक का खर्च आ सकता है.
घुटना ट्रांसप्लांट की रिकवरी में कितना टाइम लगता है
हॉस्पिटल स्टे- 3 से 5 दिन
वॉकर से चलना- कम से कम 1 हफ्ते में शुरू होता है
फुल रिकवरी में 6 से 8 हफ्तों का समय लग सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हाथ कांपने के पीछे बताए जाते हैं कई तरह के मिथ, आज जान लीजिए क्या है सच
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )