

दिल्ली बनाम कोलकाता
DC vs KKR Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 में पहली बार भिड़ने के लिए तैयार हैं। दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले चार मैच में दो हार चुकी है, जिसमें रविवार यानी 27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार भी शामिल है। दिल्ली की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 6 मैच अपने नाम किए हैं। टीम 12 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
दूसरी तरफ, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR के अभी सिर्फ 7 पाइंट हैं और टीम पाइंट टेबल में 7वें पायदान पर है। KKR की टीम अपने पिछले तीन मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी है, जिसमें दो में उन्हें हार मिली और एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। कोलकाता को प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने के यह मुकाबला जीतना ही होगा क्योंकि दिल्ली के बाद हार से उसकी प्लेऑफ में जगह बनाने की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।
DC vs KKR संभावित प्लेइंग इलेवन
DC बनाम KKR मैच में सभी की निगाहें शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल पर टिकी होंगी। केएल इस सीजन दिल्ली के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं। उन्होंने 8 मैचों में करीब 60 के औसत और लगभग 146 के स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। 3 अर्धशतक उनके बल्ले से इस सीजन आ चुके हैं। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क से भी काफी उम्मीदें होंगी। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल भी गेंदबाजी में बेहतर कर रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में दो विकेट चटकाए थे। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिला।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, फॉफ डुप्लेसी, करुण नायर, विप्रज निगम, अक्षर पटेल (कप्तान), केएल यादव, मुकेश कुमार, दुशमंथा चमीरा, मिचेल स्टार्क।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
कोलकाता के लिए पूरी टीम ही उसकी चिंता का सबब बनी हुई है। टॉप आर्डर अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सका है। मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल भी अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। गेंदबाजी में भी टीम संघर्ष कर रही है।
DC vs KKR मैच डिटेल्स
- तारीख: 29 अप्रैल 2025
- दिन: मंगलवार
- समय: 7:30 PM
- टॉस: 7:00 PM
- वेन्यू: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
DC vs KKR ड्रीम11 प्रिडिक्शन
- विकेटकीपर: केएल राहुल (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिषेक पोरेल
- बल्लेबाज: ट्रिस्टन स्टब्स, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे
- आलराउंडर: सुनील, नरेन, अक्षर पटेल (कप्तान)
- गेंदबाज: कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क