

1/7:
दालचीनी चेहरे के लिए बेहद उपयोगी होती है। ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि वे कैसे चेहरे पर दालचीनी का इस्तेमाल कैसे करें। जानते हैं इसके बारे में
/ Image: Freepik

2/7:
आप एक कटोरी में एक चुटकी दालचीनी, शहद और एलोवेरा जेल मिलाएं। उसके बाद अपनी स्किन को पानी से धो लें।
/ Image: Freepik

3/7:
लेकिन आप होंठों के पास या आंखों के पास इस दालचीनी के पेस्ट को ना लगाएं वरना इससे जलन की समस्या हो सकती है।
/ Image: Freepik

4/7:
अगर जलन हो तो आप इस फेस पैक को सबसे पहले अपने हाथ पर लगाएं यदि यदि जलन हो तो आप चेहरे पर ना लगाएं और जलन ना हो तो आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
/ Image: Freepik

5/7:
अब आप इस फेस पैक को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसा करने से स्किन हाइड्रेट रह सकती है।
/ Image: Freepik

6/7:
जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है वे लोग दालचीनी को अपनी स्किन पर लगाने से पहले एक्सपर्ट की राय जरुर लें।
/ Image: Freepik

7/7:
नोट – दालचीनी चेहरे के लिए बेहद उपयोगी है लेकिन यदि आपको स्किन की समस्या है तो इसे अपनी स्किन पर लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
/ Image: Freepik
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।