
Mahakumbh Girl Monalisa Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा अब बॉलीवुड सिंगर के साथ म्यूजिक एल्बम की शूटिंग शुरू करने जा रही है. इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है. देखें…
सिंगर उत्कृष्ट सिंह के साथ मोनालिसा
- मोनालिसा अब उत्कर्ष सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी
- मोनालिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
- मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो की अनाउंसमेंट की
Monalisa News: प्रयागराज महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब सनोज मिश्रा नहीं, बल्कि प्रसिद्ध फिल्म एक्टर और गायक उत्कृष्ट सिंह के साथ जल्द ही म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली है. इसकी जानकारी खुद मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. वीडियो में मोनालिसा के साथ उत्कृष्ट सिंह भी नजर आ रहे हैं. मोनालिसा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट
वायरल वीडियो में मोनालिसा जाने-माने सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ खड़ी है. इनका बीते माह मार्च में ही एक नया एल्बम ‘मेरा यार बदल गया’ आया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था. इस एल्बम में सिंगर, कंपोजर और राइटर खुद उत्कृष्ट सिंह थे. अब वह मोनालिसा के साथ काम करने जा रहे हैं. सिंगर उत्कर्ष सिंह ने मोनालिसा के साथ हाथ मिलाया है और इसी म्यूजिक वीडियो की अनाउंसमेंट वायरल गर्ल मोनालिसा और सिंगर उत्कर्ष सिंह ने इंस्टाग्राम पर की है.
मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो
मोनालिसा ने कहा, जल्द इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग शुरू होने वाली है. मोनालिसा ने दर्शकों से उनका साथ मांगा है. उनके इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, मोनालिसा भी अपने नए वीडियो को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है. मोनालिसा ने कहा, हम एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं. इसपर आपका प्यार चाहते हैं. वहीं, उत्कृष्ट ने कहा, मोनालिसा के साथ वह पहला म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं. बहुत जल्द हम इसका शूट करने वाले हैं. हम चाहते हैं कि आप इसे बहुत सारा प्यार दें.
सनोज मिश्रा ने दिया था हिरोइन का रोल
बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन की पर्यटन नगरी महेश्वर में रहने वाली मोनालिसा भोसले, जो प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष की मालाएं बेचने गई थी, जहां अपनी नीली आंखों की वजह से वह रातों रात वायरल हो गई थी. इसी बीच उन्हें फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दी डायरी ऑफ मणिपुर’ में हीरोइन साइन किया था. इंदौर में ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. लेकिन, सनोज मिश्रा के रेप केस में अरेस्ट होने के बाद मोनालिसा का हीरोइन बनने का सपना टूट गया था. हालांकि, उसकी ट्रेनिंग अभी जारी है.