सुतापा ने कहा, ‘मेरे पिता को धर्म से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन मेरी मां को थी क्योंकि वह एक मुस्लिम थे. मेरे पूरे परिवार में किसी ने भी धर्म से बाहर शादी नहीं की थी. लेकिन, मेरी मां की तरफ से कोई रोक-टोक नहीं थी. एक वजह यह भी थी कि हमने तुरंत शादी नहीं की, हमें काफी समय लगा. हम लंबे समय तक साथ रहे. मैं दस साल तक उनके (इरफान) परिवार से मिलती रही, तो उस परिवार में अपने आप ही रिश्ता बन गया. मैंने अपने लिए जगह बना ली. उनके परिवार में भी कोई विरोध नहीं था.। हमारी शादी 1995 में हुई, और हम 1987 से साथ रह रहे हैं। यह काफी लंबा समय था.’