
Vaibhav Suryavanshi Century: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने अकेले आधे रन बना दिए. 38 गेंद में 101 रन की पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
- आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे तेज भारतीय
- सिर्फ 30 गेंद में सेंचुरी, 38 गेंद में 101 रन की पारी
नई दिल्ली: 14 साल की उम्र में बच्चे घर में लूडो खेलने में बिजी होते हैं, लेकिन बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल की रात आईपीएल में इतिहास रच दिया. उन्होंने सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी ठोकी और टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी 38 गेंद में 101 रन की पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के लगाए.
यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा
वैभव सूर्यवंशी ने 30 गेंद में शतक जड़ते हुए युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, यूसुफ पठान ने आईपीएल के तीसरे सीजन यानी 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 35 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी.ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वैभव अब दूसरे नंबर पर आ चुके है. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जिन्होंने आरसीबी की ओर से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 30 गेंद में शतक जड़ा था.
RR vs GT: 6,6,4,6,4…. ईशांत शर्मा के एक ओवर में निकाले 28 रन, वैभव सूर्यवंशी का रौद्र रूप
35 गेंद में शतक, 17 गेंद में अर्धशतक
अपना पहला आईपीएल खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक लगाने के लिए शुरुआती 50 रन 17 गेंद में जड़े थे. बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. इसी के साथ वह आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने थे.
A moment he will never forget! 🩷
Vaibhav Suryavanshi earns applause from all corners after his historic knock 🫡👏
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/tcDTCWSWTh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025