
Jharkhand News Hindi: रांची के मोराबादी में स्थित दीनदयाल ग्रीनरी पार्टी एक छोटा सा पार्क है जो जंगल जैसा अनुभव देता है. यहां घने पेड़, बहती नदी और ठंडक का एहसास होता है, जिससे गर्मी में भी ठंडापन महसूस होता है…और पढ़ें

Ranchi Tourism
- दीनदयाल ग्रीनरी पार्टी मोराबादी में स्थित है.
- पार्क में आर्टिफिशियल नदी और छोटे-छोटे पूल हैं.
- यहां का तापमान बाहर से 5 डिग्री कम होता है.
Ranchi Tourism: गर्मी के मौसम में लोग ठंड और हरियाली का मजा लेने के लिए शिमला और नैनीताल जाते हैं. लेकिन राजधानी रांची के बीचों-बीच भी आपको वही ठंडक मिल सकती है. यहां पर ऐसा लगेगा कि आप किसी छोटे से जंगल में आ गए हैं, क्योंकि यहां इतने पेड़-पौधे हैं कि और कुछ नजर ही नहीं आता.
हम बात कर रहे हैं दीनदयाल ग्रीनरी पार्टी की जो मोराबादी में स्थित है. यह एक छोटा सा पार्क है, लेकिन देखने पर आपको लगेगा कि आप एक छोटे से जंगल में आ गए हैं. पार्क के बीच-बीच में एक नदी बहती है, हालांकि यह आर्टिफिशियल है और इसे खूबसूरती के लिए बनाया गया है. यह देखने में बहुत सुंदर लगता है और इसके ऊपर छोटे-छोटे पूल भी बने हैं.
जंगल जैसा नजारा
यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां का नजारा बिल्कुल जंगल जैसा लगता है. आपको ऐसा लगेगा कि शहर के बीच में एक छोटा सा जंगल है और आपको इसका पता भी नहीं था. यहां बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था है. घने पेड़ और कलकल बहते पानी के साथ, यहां का तापमान बाहर के मुकाबले 5 डिग्री कम रहता है. चाहे बाहर कितनी भी कड़ी धूप या चिलचिलाती गर्मी हो, यहां आकर बैठने पर ऐसा महसूस होगा कि आप प्राकृतिक एसी का आनंद ले रहे हैं.
यहां आराम से बैठकर बात करते हुए सुदेश बताते हैं कि वह अपनी पत्नी के साथ आए हैं और उनका ऑफिस थोड़ी दूर है. जब भी समय मिलता है, वह यहां आ जाते हैं. यहां बहुत से पार्क हैं, लेकिन इस पार्क में जितने पेड़-पौधे हैं, उतने कहीं नहीं मिलते. यहां तो हर जगह हरियाली ही दिखती है और बहुत ठंडक महसूस होती है. ऐसा लगता है जैसे किसी ने एसी चला दिया हो.
टेंशन गायब हो जाता है
प्रतीक बताते हैं कि यहां आकर बहुत अच्छा लगता है, इतनी हरियाली होती है कि बयान करना मुश्किल है. अगर आप किसी बात को लेकर टेंशन में हैं, तो यहां आकर 1 घंटे बैठ जाइए. ऐसा लगता है जैसे प्रकृति आपकी समस्या का हल खुद दे देती है. यहां जंगल जैसी फीलिंग आती है. बगल से पानी बहता है, जो देखने में सुंदर लगता है और मन को प्रसन्न कर देता है. गर्मी में तो यह जगह जन्नत से कम नहीं है. यहां थोड़ी देर बैठने पर शिमला जैसी ठंडक महसूस होती है.