
Himachal New Tourist Spots: अगर आप भी नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करने के शौकीन हैं और हिमाचल में मनाली या धर्मशाला के अलावा कोई नई जगह घूमने की सोच रहे हैं तो कुल्लू और मंडी की कुछ ऑफबीट लोकेशन को ट्राई करें. नजारा देख दंग रह जाएंगे, क्योंकि यहां कम ही टूरिस्ट पहुंच पाते हैं.