
नवीना ने कहा, ‘साजिद खान बहुत ही बेकार, भयानक आदमी है. मैं उनसे कभी नहीं मिलना चाहूंगी. जब महिला को बेइज्जत करना हो तो वो सोचते नहीं. जब उन्होंने मुझे कॉल किया तो मैं एक्साइटेड थी. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा- तुम अपने कपड़े खोलकर मेरे सामने बिकिनी में क्यों नहीं बैठती? मैं देखना चाहता हूं कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कम्फर्टबल हो.’

अपने इस बयान के बाद से नवीना बोले चर्चा में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं नवीना बोले कौन है?

नवीना ने सीआईडी से शुरुआत की थी. उन्होंने श्श्श्श्श…फिर कोई है, सोलह श्रृंगार, सपना बाबुल का…बिदाई, मिले जब हम तुम, यहां मैं घर घर खेली, सजन रे झूठ मत बोलो, अदालत जैसे शोज किए है.

उन्होंने राम मिलाई जोड़ी, लव यू जिंदगी, पिया का घर प्यारा लगे, सावधान इंडिया, फियर फाइल्स, बॉयज, द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा में भी दिखीं.

उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर मोनिका का रोल प्ले किया था. वो बबीता जी की दोस्त के रोल में नजर आई थीं.

नवीना ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है. वो ऑल्ट बालाजी की हनीमून सूट रूम नंबर 911 और रसीली में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस के नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स हैं कि वो 17 करोड़ की मालकिन हैं.

पर्सनल लाइफ में नवीना ने 2017 में एक्टर-प्रोड्यूसर करण जीत संग शादी की थी. उन्होंने 2019 में बेटी को जन्म दिया. 2024 में उनके पति से अलग होने की खबरें आईं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट नहीं दिया है.
Published at : 28 Apr 2025 01:30 PM (IST)
Tags :