
Sunny Deol Border 2 Film: एक्टर सनी देओल अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच गये हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर यह जानकारी दी. सनी देओल ने रविवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बॉर्डर की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच गया हूं, जहां चुनौतीपूर्ण मौसम और खूबसूरत सूर्यास्त का नजारा देखने को मिला.’
‘बॉर्डर’ फिल्म का बनेगा सीक्वल
‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई सफल फिल्म ‘बॉर्डर’ का दूसरा भाग है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता जेपी दत्ता होंगे. उनके साथ उनकी बेटी निधि दत्ता भी जेपी फिल्म्स के बैनर तले इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं. इसके अलावा टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार और कृष्ण कुमार भी सह-निर्माता के रूप में फिल्म से जुड़े हैं.
‘बॉर्डर’ फिल्म को मिला था नेशनल अवार्ड
जेपी दत्ता ने ‘बॉर्डर’ फिल्म को लिखा तथा डायरेक्शन किया था. बार्डर फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ और तब्बू सहित कई बड़े स्टार्स ने साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग के कुछ हिस्से को भारतीय सेना का साथ मिलकर शूट किया गया था. फिल्म को रोमांचक बनाने के लिए राजस्थान के रेगिस्तान में फिल्म की शूटिंग की गई, जिससे फैंस को रियल वार का एहसास कराया जा सके.
‘बॉर्डर’ फिल्म एक कल्ट क्लासिक
इसके साथ ही ‘बॉर्डर’ फिल्म उस समय की अधिकतम कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी और आज भी फिल्म एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है. बाद में फिल्म को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया.
गदर 2 की सक्सेस से मिली इंसपिरेशन
इसके पहले साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर’: एक प्रेम कथा’ फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ को साल 2023 में रिलीज किया गया था, फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ की कमाई की. फिल्म की सक्सेस को देखते हुए अब सनी देओल की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का भी सीक्वल बनाया जा रहा है.
फिल्म जाट 2 होगी और बेहतर
हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट फैंस को खूब पसंद आई, फिल्म ने अबतक 85 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की सक्सेस को देखते हुए सनी देओल ने फैंस को फिल्म जाट के सीक्वल को और बेहतर बनाने का वादा किया है.
ये भी पढ़े:- ‘जाट’ ने 19वें दिन दे दी 150 करोड़ कमाने वाली साउथ फिल्म को मात, गजब ढा दिया सनी देओल ने