
Stock Market 28 April Today: जम्मू कश्मीर पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हमला और उसके चलते भारत-पाकिस्तान रिश्तों में बढ़े तनाव की वजह से पिछले हफ्ते के आखिरी दो कारोबारी दिवस पर बाजार में गिरावट दिखी थी. लेकिन 28 अप्रैल यानी सोमवार को वैश्विक तेजी के बीच स्टॉक मार्केट ग्रीन जोन में खुला है. सेंसेक्स में करीब 330 अंक की बढ़त है जबकि निफ्टी में 24,100 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है.
आरआईएल के आए नतीजे से पता चला है कि इसका प्रॉफिट बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जबकि रिटेल और जियो का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा. इस साल यानी 2025 में ऐसी पहली भारतीय कंपनी बन गई है जिसने 10 लाख करोड़ का नेटवर्थ पार किया है. जबकि ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज का मुनाफा भी 14 प्रतिशत बढ़ गया है. इसकी रिवेन्यू में भी करीब 5 फीसदी की उछाल देखने को मिला है.
स्टॉक मार्केट में बढ़त
इससे पहले, जब शुक्रवार 25 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 588.90 प्वाइंट यानी 0.74 प्रतिशत फिसलकर 79,212.53 पर आ गया था तो वहीं निफ्टी 207.35 अंक नीचे गिरकर 24,039.35 पर बंद हुआ था.
अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो सोमवार को गिफ्ट निफ्टी 24,232 के करीब कारोबार कर रहा है, जो पिछले सत्र के निफ्टी फ्यूचर्स क्लोज के मुकाबले 93 प्वाइंट्स का प्रीमियम जाहिर कर रहा है. अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखी गई. MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स 0.1 फीसदी चढ़ा जबकि जापान के निक्केई में 22 अंक यानी 0.82 प्रतिशत का बढ़त दिखी. तो वहीं दक्षिण कोरिया को कोस्पी में 0.32 फीसदी का इजाफा दिखा.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. उसकी वजह है टैरिफ पर ट्रंप की नरमी और रूस-चीन के बाच व्यापारित तनाव में कमी के संकेत ने निवेशकों के भरोसे को बढ़ाने का काम किया है.