
शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी आई है. सेंसेक्स 890 अंक चढ़कर 80103 पर और निफ्टी 254 अंक बढ़कर 24294 पर पहुंच गया है. FIIs की खरीदारी से बाजार में तेजी.

हाइलाइट्स
- सेंसेक्स 890 अंक चढ़कर 80103 पर पहुंचा.
- रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे.
- FIIs की खरीदारी से बाजार में तेजी.
नई दिल्ली. लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आज मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में तेजी के चलते कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स दोपहर 12:05 बजे 890 अंकों की बढत के साथ 80103 पर कारोबार कर रहा था तो निफ्टी50 भी 254 अंकों की तेजी के साथ 24294 पर ट्रेड कर रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की जोरदार खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया है. आज 1744 शेयरों में तेजी और 1398 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
ब्रॉडर मार्केट्स की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स बेंचमार्क्स के मुकाबले कमजोर दिख रहे हैं. स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि मिडकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिली. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में आधा फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.7% की तेजी देखी जा रही है.
क्यों आई तेजी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी तथा बॉन्ड्स और डॉलर में कमजोरी आने के कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी रणनीति बदलकर भारतीय बाजारों में जबरदस्त खरीदारी शुरू कर दी है. इससे भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बीते आठ सत्रों में ₹32,465 करोड़ के भारतीय शेयर खरीदे हैं. शुक्रवार भी एफआईआई ने ₹2,952 करोड़ की खरीदारी की. अमेरिकी बाजार आखिर कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुए थे. डाओ जोंस 0.05%, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.7% और नैस्डैक 1.26% चढ़ा था. अमेरिका-चीन व्यापार तनावों में नरमी की उम्मीदों ने बाजार को सहारा दिया.
निफ्टी कब होगा 25 हजारी
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000 का स्तर तत्काल समर्थन है. इसके बाद 23,800 और 23,600 पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है. ऊपर की ओर 24,300, फिर 24,400 और 24,600 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है. यदि निफ्टी 24,600 के ऊपर बंद होता है तो आने वाले दिनों में यह 25,200 तक जा सकता है. चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट मंदर भोजने का कहना है कि हाल के सत्रों में बने न्यूट्रल कैंडल्स बताते हैं कि बाजार में थोड़ी अस्थिरता आ सकती है या फिर कुछ समय के लिए कंसोलिडेशन हो सकता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में मैक्रो अनिश्चितताओं के बावजूद संस्थागत खरीदारी बाजार को सपोर्ट दे सकती है. ट्रेडरों को सतर्क रहकर प्रमुख तकनीकी स्तरों पर नजर बनाए रखनी चाहिए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड देवर्ष वकील ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखें ताकि अचानक आई गिरावट या बाजार में उथल-पुथल के समय सही फैसले लिए जा सकें.