
गर्मी बढ़ने से एसी और अप्लायंसेज के दाम बढ़ेंगे. ब्रोकरेज फर्म्स ने वोल्टास, ब्लू स्टार और एम्बर एंटरप्राइजेज के शेयरों पर नजर रखने की सलाह दी है. वोल्टास का टारगेट प्राइस 1345 रुपये, ब्लू स्टार का 2042 रुपये औ…और पढ़ें

- वोल्टास, ब्लू स्टार, एम्बर एंटरप्राइजेज पर नजर रखें.
- गर्मी बढ़ने से एसी और अप्लायंसेज के दाम बढ़ेंगे.
- ब्रोकरेज फर्म्स ने इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है.
नई दिल्ली. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ उससे राहत देने वाले अप्लायंसेज के भी दाम बढ़ेंगे. ऐसे में उन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखना अहम हो जाता है जो किसी भी तरह इन प्रोडक्ट्स से जुड़ी हुई हैं. चाहें वह थर्ट पार्टी मेकर हों या फिर ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर. ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर, सिस्टेमेटिक्स, जेएम फाइनेंशियल और नुवामा ने इन कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहने की उम्मीद जताई है.
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिस्टेमेटिक्स का मानना है कि एसी इंडस्ट्री के 20 फीसदी की सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने कहा है कि अगर गर्मी बढ़ती है तो यह ग्रोथ 40 फीसदी की हो सकती है. ब्रोकरेज फर्म एमके के अनुसार, अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक कंपनियां पहले ही एसी की कीमतों में 5-7 फीसदी की इजाफा कर चुकी हैं.
किन शेयरों पर रखें ध्यान
वोल्टास- 21 एनालिस्ट्स ने इसे बाय रेटिंग दी है. 7 एनालिस्ट्स ने इसे होल्ड करने के लिए कहा है और 6 एनालिस्ट्स इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं. इसका टारगेट प्राइस 1345 रुपये रखने की सलाह दी गई है. इस शेयर की मौजूदा कीमत 1247 रुपये है.
ब्लू स्टार- 9 एनालिस्ट्स ने इसे खरीदने की सलाह दी है. 5 इसे होल्ड करने के लिए कह रहे हैं और 2 ने कहा है कि इसे बेच दिया जाना चाहिए. ब्लू स्टार का टारगेट प्राइस 2042 रुपये दिया गया है. अभी इस शेयर की कीमत 1748 रुपये है.
एम्बर एंटरप्राइजेज- इस शेयर को 17 एनालिस्ट्स ने खरीदने की सलाह दी है. 5 ने इसे होल्ड करने के लिए कहा है और केवल 1 ने इसे सेल करने की सिफारिश की है. इस शेयर को 6635 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह है. अभी यह शेयर 6367 रुपये का है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)