

Social Media
Kusum । Apr 28 2025 10:08PM
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर करिम जन्नत ने गुजरात टाइटंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में खेलने वाले 10वें अफगान क्रिकेटर बन गए। गुजरात ने इन्हें जेद्दा में हुई मेगा निलामी के दौरान 75 लाख रुपये में खरीदा था।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 28 अप्रैल 2025 को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर करिम जन्नत ने गुजरात टाइटंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में खेलने वाले 10वें अफगान क्रिकेटर बन गए। गुजरात ने इन्हें जेद्दा में हुई मेगा निलामी के दौरान 75 लाख रुपये में खरीदा था।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में करिम जन्नत को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला है। 28 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने 160 टी20 मैचों में 2494 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 22.67 है। गेंदबाजी में भी वह कमाल दिखा चुके हैं, जिसमें 118 विकेट उनके नाम हैं और उनकी इकॉनमी रेट 7.82 है।
जन्नत ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। दिसंबर 2016 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने दो टेस्ट, तीन वनडे और 67 टी20 में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।
अन्य न्यूज़