

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस
RR vs GT Match Prediction: आईपीएल 2025 का 47वां लीग मुकाबला 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक ये सीजन काफी खराब रहा है, जिसमें उन्होंने 9 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 में जीत हासिल की है, ऐसे में उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना अब काफी मुश्किल लग रहा है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस टीम को लेकर बात की जाए तो उनका काफी बेहतरीन खेल देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 6 को अपने नाम किया है और प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के काफी करीब भी हैं। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम रहा है। आईपीएल में यहां पर अब तक खेले गए 59 मैचों में से 20 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो वहीं 37 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब हुई है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेगी। वहीं पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो यहां पर इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें औसत स्कोर 175 से 180 रनों के करीब का रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साईं किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
इन दो प्लेयर्स के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले में 2 प्लेयर्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें पहला नाम गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा साईं सुदर्शन का है, जिनका इस सीजन अब तक बल्ला जमकर बोलते हुए देखने को मिला है और यदि इस मुकाबले में भी सुदर्शन इसी तरह का कमाल करने में कामयाब होते हैं तो जीटी के लिए मुकाबला जीतना आसान हो जाएगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए नितीश राणा का बल्ला चलना काफी अहम रहने वाला है क्योंकि वह पिछले कुछ मैचों से बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके हैं।
कौन सी टीम इस मुकाबले को कर सकती है अपने नाम
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें साफतौर पर गुजरात की टीम का पलड़ा एकतरफा तरीके से भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान की टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है तो वहीं गुजरात की टीम 6 मुकाबले जीतने में कामयाब हुई है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
ये भी पढ़ें
SRH के प्लेयर्स ने छोड़ी प्लेऑफ की टेंशन, आईपीएल के बीच छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे इस देश
लगी लॉटरी! इन 2 भारतीय प्लेयर्स ने ODI में किया डेब्यू, श्रीलंका के खिलाफ मिल गया मौका