
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला करते हैं तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
मोहसिन नकवी शाहबाज शरीफ की सरकार में संघीय आंतरिक मंत्री के रूप में भी शामिल हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की भी मांग की है. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली ई थी.