

पाकिस्तान ने फाइटर जेट्स तैनात किए, बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों का मूवमेंट बढ़ाया गया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान, भारत से बुरी तरह घबराया हुआ है और उसे डर है कि कहीं भारत उसके खिलाफ एयरस्ट्राइक ना कर दे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने स्कर्दू एयरबेस को एक्टिव कर दिया है और उनके लड़ाकू विमान काफी नीचे उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कौन से फाइटर जेट्स तैनात किए?
पाकिस्तान ने दक्षिण सेक्टर में फाइटर जेट्स की तैनाती की है। पाकिस्तान ने चीन के J-10, JF-17, F-16 फाइटर जेट्स को दक्षिण सेक्टर में तैनात किया है। पाकिस्तान को अपनी लाइफलाइन कही जाने वाले कराची पोर्ट पर अटैक का डर सता रहा है।
हिंदुस्तान के मूवमेंट से पाकिस्तानी फौज भी डरी हुई है। पाकिस्तान ने बॉर्डर एरिया की तरफ फौज के ट्रक भेजे हैं। बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है। पाकिस्तानी सैनिकों और हथियारों की खेप को बॉर्डर की तरफ रवाना कर दिया गया है। पाकिस्तानी फौज को भारतीय सेना की कार्रवाई का डर सता रहा है।
हालही में पाकिस्तान के रेल मंत्री ने दी थी गीदड़भभकी
हालही में पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को गीदड़भभकी दी थी और कहा था कि हमारे पास 130 परमाणु हथियार तैयार हैं। रेल मंत्री की ये धमकी पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी के बाद सामने आई थी।
पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा था, ‘हमारी सभी मिसाइलों का रुख अब भारत की ओर है, अगर भारत ने किसी तरह का कोई दुस्साहस करने का फैसला किया तो उसे इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अब्बासी ने धमकाते हुए कहा कि हमारे पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है और हमने अपने गोरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु बम सिर्फ भारत के लिए रखे हैं। हमने कूटनीतिक प्रयासों के साथ-साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है। पहलगाम हमला तो बस एक बहाना है, दरअसल भारत के रडार पर सिंधु जल संधि है।’