
Pakistan Air Force: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है. भारत लगातार पाकिस्तान को लेकर कई कड़े कदम उठा चुका है. पाकिस्तान को डर है कि भारत उसके खिलाफ कहीं कोई मिलिट्री ऐक्शन ना ले ले इसी कड़ी में कराची हार्बर पर पाकिस्तान की एयरफोर्स ने अपने लड़ाकू विमान जैसे J-10, JF-17 और F-16 तैनात कर दिए हैं.
यह कदम भारत के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए उठाया गया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने हमलावरों को सबक सिखाने की बात कही थी. इसी वजह से पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर हमला कर सकता है.
पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी है कराची हार्बर
कराची हार्बर पाकिस्तान के लिए बहुत अहम है. यह देश की आर्थिक और सैन्य गतिविधियों का बड़ा केंद्र है. अपनी समुद्री और हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान ने कराची हार्बर की रक्षा पर खास ध्यान दिया है. कराची के पास पाकिस्तानी वायुसेना और नौसेना के बड़े ठिकाने भी हैं. इसी वजह से पाकिस्तान ने यहाँ अपने सबसे आधुनिक और ताकतवर लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं.
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. भारत ने इस हमले के बाद सिंधु जल संधि खत्म करने और अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट बंद करने जैसे बड़े कदम उठाए हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी सख्त रुख अपनाया है. पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी सेना भारत को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही पाकिस्तान ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर भारत ने पानी रोकने की कोशिश की तो वह इसे युद्ध की घोषणा मानेगा.
‘निष्पक्ष जांच को तैयार है पाकिस्तान’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इससे पहले कहा था कि पाकिस्तान इस हफ्ते कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या की किसी भी ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ जांच के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के सभी रुपों की आलोचना की है और देश खुद इसका शिकार रहा है. डॉन.कॉम के मुताबिक काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में पासिंग-आउट परेड को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत बिना किसी विश्वसनीय जांच या सत्यापन योग्य सबूत के आधारहीन और झूठे आरोप पाकिस्तान पर लगा रहा है.
पाकिस्तानी पीएम ने कहा, एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका को जारी रखते हुए, पाकिस्तान किसी भी निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.इस दौरान शहबाज शरीफ ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर का राग अलापा. उन्होंने कहा, मुझे कश्मीर के महत्व को रेखांकित करना होगा, जैसा कि राष्ट्र के संस्थापक कायदे-आजम मोहम्मद अली जिन्ना ने सही कहा था, कश्मीर पाकिस्तान की गर्दन की नस है. प्रधानमंत्री ने कहा, पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की है. उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ दुनिया का अग्रणी देश बताते हुए कहा, हमने भारी नुकसान उठाया, जिसमें 90,000 लोग हताहत हुए और 600 बिलियन डॉलर से अधिक की आर्थिक हानि हुई.